27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीरंदाजी में विश्व गोल्ड मेडलिस्ट सपना कुमारी का हुआ स्वागत

21वें विश्व पुलिस खेल, जो बर्मिंघम अलबामा यूएसए में आयोजित हुआ उसमें तीरंदाजी में बिहार की सपना कुमारी ने इतिहास रच दिया

आरा.

21वें विश्व पुलिस खेल, जो बर्मिंघम अलबामा यूएसए में आयोजित थ्री डी तीरंदाजी में बिहार की सपना कुमारी ने इतिहास रच दिया. सपना कुमारी बीएसएफ, हरियाणा में कार्यरत हैं. मूल रूप से सपना कुमारी भोजपुर जिला के रस्सी बागान नवादा की निवासी हैं. उनका चयन 21वें विश्व पुलिस खेलों के लिए हुआ था. बीते 27 जून से छह जुलाई के बीच उन्होंने निशाना साधते हुए तीन पदक प्राप्त किये. उन्होंने दो स्वर्ण, एक रजत पदक जीता.

आरा आने के क्रम में आरा स्टेशन पर गोल्ड मेडलिस्ट सपना कुमारी का स्वागत अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी कोच नीरज कुमार सिंह, राममूर्ति सिंह, राम दिनेश यादव भाजपा नेता, राजेश ठाकुर, योगेंद्र पांडे, बृजभूषण सिंह, नूतन कुमारी, कुमार मंगलम, मुक्ति नारायण पाठक, अंजली पांडे रतन ने फूलमाला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. आरा स्टेशन स्थित मां दुर्गा मंदिर पर पशुराम पांडे ने मां की चुनरी से गोल्ड मेडलिस्ट सपना कुमारी को सम्मानित किया. इसके बाद मां दुर्गा का आशीर्वाद लेकर गोल्ड मेडलिस्ट सपना कुमारी विजय जुलूस में शामिल हुईं. विजय जुलूस आरा रेलवे स्टेशन से होते हुए नवादा थाना गर्ल्स स्कूल आरा क्लब के पास भोजपुर जिला सफ्ट टेनिस के सचिव मनोज कुमार ने सपना कुमारी को फूल माला एवं अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया. जब काफिला आरा खेल भवन पहुंचा, तब वहीं पर अंतरराष्ट्रीय कोच नीरज सिंह कुमार सिंह एवं यशवंत सिंह उपाध्यक्ष एथलेटिक संघ बिहार ने सपना को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया. सपना के पिता, माता, एवं सपना के पति राजन को अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया. जब काफिला जज कोठी मोड पर आरएल मेमोरियल हॉस्पिटल के पास डॉ विजय कुमार गुप्ता एवं डॉ संगीता गुप्ता ने गोल्ड मेडलिस्ट सपना को फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. काफिला जब भोजपुर जिला स्थित एस पी कार्यालय के पास पहुंचा, तो वहां पर भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने गोल्ड मेडल सपना को फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इसके बाद वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में भोजपुर जिला की मेयर इंदु देवी ने सपना कुमारी एवं उनके परिवार को मोमेंटम एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया. भोजपुर संग्रहालय में भोजपुर जिला पदाधिकारी तन्य सुल्तानिया और जिला खेल पदाधिकारी आलोक कुमार गौतम ने सपना को बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इसके बाद काफिला सपना के स्कूल जहां से वो दसवीं तक की पढ़ाई की थी. डॉक्टर नेमीचंद शास्त्री कन्या उच्च विद्यालय में वहां की प्राचार्य निभा रानी एवं सभी शिक्षकों ने फूलमाला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं में खुशी की लहर थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel