आरा/बड़हरा.
मंगलवार को बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने लगभग 2.55 करोड़ की लागत से लगभग पांच किलोमीटर लंबी धमार-धोबहा भाया घोड़ादेई सड़क का उद्घाटन किया. स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं द्वारा बड़हरा विधायक का ढोल-बाजे, फूलमाला और अंगवस्त्र से स्वागत किया गया. उक्त अवसर पर बड़हरा विधायक ने कहा कि धमार से धोबहा तक सड़क निर्माण होने से दर्जनों गांवों की जनता को लाभ मिलेगा. बड़हरा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा है. जो सड़क जर्जर हो चुकी है, उसमें भी कार्य प्रारंभ हो गया है. इसके अलावा क्षेत्र में कुछ नयी सड़कों का निर्माण भी हो रहा है. सभी गांवों की सड़कें मुख्य मार्ग से जुड़ गयी हैं. क्षेत्र में लगातार विकास का कार्य चल रहा है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सभी कार्य तेजी से हो रहा है. बाढ़ नियंत्रण का कार्य भी तेजी से हो रहा है. क्षेत्र की जनता को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं प्राप्त हो रही हैं. कार्यक्रम में धनंजय तिवारी, संजय कुमार सिंह, विवेकानंद सिंह,पप्पू कहार,विकास तेली, भरत सिंह, मंटू सिंह, पिंटू सिंह, राधेश्याम कहार, शंकर तुरहा, तेजन तुरहा, मिथलेश सिंह, भोला सिंह, सागर सिंह, जवाहिर यादव, पप्पू माली, मुन्ना सिंह,सुधीर सिंह, सतेन्द्र सिंह, हरिहर सिंह, मदन सिंह सहित ग्रामीण जनता शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है