आरा. धनगाई थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में सोमवार की सुबह एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृतका की पहचान 25 वर्षीया अर्चना देवी के रूप में हुई है, जो शिवपुर गांव निवासी दीपक कुमार की पत्नी थी. महिला के सिर पर खून लगा जख्म का निशान मिला है. इस घटना के बाद मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. अर्चना देवी की शादी सात मई, 2023 को पीरो प्रखंड के चिलबिलिया गांव निवासी दिनेश कुमार सिंह की पुत्री के रूप में धनगाई थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी जनार्दन सिंह के पुत्र दीपक कुमार से हुई थी. पिता दिनेश कुमार सिंह पेशे से शिक्षक हैं और चिलबिलिया विद्यालय में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि शादी के बाद कुछ समय तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन बीते कुछ महीनों से अर्चना का पति से विवाद चल रहा था. पिता ने बताया कि पांच दिन पहले अर्चना से फोन पर बात हुई थी, जिसमें उसने कहा था कि उसका मन नहीं लग रहा है. तब उन्होंने उसे आश्वासन दिया था कि दो जून को स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह आकर उसे मायके ले जायेंगे, लेकिन इसी बीच सोमवार की सुबह अर्चना के ससुर ने उन्हें फोन कर बताया कि उसकी तबीयत अचानक बहुत खराब हो गयी है. सूचना मिलते ही जब वे शिवपुर गांव पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अर्चना का शव घर के आंगन में पड़ा हुआ है. इसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय थाना को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता ने बेटी की मौत को हत्या बताते हुए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि घरेलू कलह के कारण उनकी बेटी को मार डाला गया है. वहीं दूसरी ओर मृतका के पति दीपक कुमार ने बताया कि अर्चना सुबह बाथरूम जा रही थी, तभी फिसल कर गिर पड़ी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गयी. पुलिस द्वारा बनायी गयी प्रारंभिक मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट में भी मौत को संदिग्ध माना गया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पायेगा.
शादी के दो साल बाद भी नहीं थी कोई संतान
शादी के दो साल बीतने के बाद भी अर्चना को संतान नहीं हुई थी. उसका पति दीपक कुमार गुजरात के सूरत में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था. अर्चना अपने माता-पिता की चार संतानों में तीसरे नंबर पर थी. उसके परिवार में मां चंद्रावती देवी, दो बहनें रेणु देवी और पूजा कुमारी तथा एक भाई आदर्श कुमार है. घटना के बाद मृतका के मायके में कोहराम मचा हुआ है. मां चंद्रावती देवी समेत परिवार के सभी सदस्य बदहवास हैं और रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है