तरारी.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बड़कागांव के वार्ड संख्या 14 से आंगनबाड़ी केंद्र हटाकर वार्ड संख्या 13 में संचालित किये जाने से पूर्व पोषण क्षेत्र के आक्रोशित महिला लाभुकों द्वारा मंगलवार को तरारी सीडीपीओ कार्यालय का घेराव किया गया. साथ ही लिखित शिकायत की गयी. केंद्र स्थानांतरण के खिलाफ विरोध करनेवाली इंद्रासनी देवी, सवित्रि देवी, रिंकू देवी, बेबी देवी, लालती देवी, रामेश्वरी देवी, शांति देवी, मंजू, रितू ,रेणू ने बताया कि करीब 20 वर्ष पूर्व से बड़कागांव के वार्ड 14 में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन हो रहा था. जब संबंधित केंद्र की सेविका अपनी मनमानी करने लगी. पोषण क्षेत्र के लाभुकों को बाल विकास परियोजना के तहत प्रायोजित महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ से वंचित रखने लगी. क्षेत्र के जरूरतमंदों ने सेविका के खिलाफ नाराजगी जतायी, तब मनमानी की अभ्यस्त सेविका ने साजिश के तहत वार्ड 14 से आंगनबाड़ी केंद्र हटाकर वार्ड 13 में अपने घर चलाने लगी है. ऐसे में जरूरतमंदों व नव निहालों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. शिकायतकर्ताओं ने कहा कि यथाशीघ्र पहले के पोषण क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित नहीं किया जायेगा, तो सीडीपीओ कार्यालय में तालाबंदी कर जोरदार अनशन करने की बाध्यता होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है