आरा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से 315 प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित, 62 अनुमंडल स्तर पर कृषि भवन का शिलान्यास, जिसमें भोजपुर जिले में जगदीशपुर अनुमंडल अंतर्गत कृषि भवन का शिलान्यास, कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय आरा (भोजपुर) का कार्यारंभ, बिहार कृषि मोबाइल ऐप की शुरुआत एवं खरीफ महाभियान 2025 का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी तनय सुलतानिया मौजूद थे. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक, उद्यान एवं अन्य संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है