आरा.
भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक राम की अध्यक्षता में बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष बनारसी गुप्ता के निधन पर पार्टी कार्यालय शहीद भवन में एक शोकसभा आयोजित की गयी. सभा में उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की. सभी ने गहरे दुख के साथ उनके योगदानों को याद किया और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक राम ने बताया कि बनारसी गुप्ता का इस प्रकार अचानक हम सभी को छोड़कर चले जाना कांग्रेस पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनका समर्पण, नेतृत्व और संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहा है. उनकी भरपाई निकट भविष्य में संभव प्रतीत नहीं हैं. शोकसभा में डॉ अजय कुमार सिंह पूर्व विधान पार्षद, घनश्याम उपाध्याय, जितेन्द्र शर्मा, रजी अहमद, चितरंजन सिंह मुन्ना, अमिता पाण्डेय, खुशबू खातून, शिव कुमार राम, अवधेश कुमार, सूरज प्रकाश, अर्चना देवी, गजेन्द्र चौधरी, लुटावन राम चौरसिया, उत्तम कुमार, श्रीकांत राय, प्रमोद कुमार, नीरज कुमार सहित दर्जनों कांग्रेसी नेता एवं आमजन शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है