आरा.
भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में माई बहन मान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, संगठनात्मक सुदृढ़ता तथा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक पार्टी कार्यालय शहीद भवन में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक राम ने की. संचालन जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी डॉ अमित कुमार द्विवेदी ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी प्रभारी माई बहन मान योजना उपस्थित थे. संजय कुमार तिवारी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि माई बहन मान योजना कांग्रेस पार्टी की नारी सशक्तीकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है. हमें इसे घर-घर तक पहुुंचाने का संकल्प लेना होगा. आगामी विधानसभा चुनाव में बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय कर इस डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकनी है और अपने सर्वमान्य नेता राहुल गांधी के सपनों को साकार करते हुए सूबे में महागठबंधन की सरकार को स्थापित करनी है. बिहार में बढ़ते अपराध पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार के आकंठ में डूब चुकी है. बिहार में लाॅ इन ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं हैं. जिलाध्यक्ष अशोक राम ने कहा कि यह योजना बिहार की आधी आबादी को सम्मान और आत्मनिर्भरता प्रदान करनेवाली ऐतिहासिक पहल है. बैठक में कार्यकर्ताओं को जमीनी रणनीतियों, बूथ मैनेजमेंट, योजना प्रचार एवं महिला सशक्तीकरण के विभिन्न आयामों पर उपस्थित कांग्रेस जनों को उचित मार्गदर्शन दिया गया. बैठक में डॉ अजय कुमार सिंह पूर्व विधान पार्षद, डॉ शशि सिंह, सत्यप्रकाश राय, मोहन दूबे, घनश्याम उपाध्याय, अमिता पांडेय, बीरेंद्र मिश्रा, मालती पांडेय, जितेंद्र शर्मा, राकेश त्रिपाठी, उपेंद्र सिंह मुखिया, रीता सिंह, रजी अहमद सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं प्रबुद्धजन उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है