22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा ने कोईलवर में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के लिए लगायी कार्यशाला

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप स़िंह का स्वागत कुंदन सिंह प्राचार्य द्वारा अंगवस्त्र और फूलमाला के साथ किया गया.

आरा/बड़हरा/कोईलवर. भारतीय जनता पार्टी द्वारा बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत बड़हरा विधानसभा के कोईलवर मंडल अंतर्गत कायमनगर, मथुरापुर, खेसरहिया, गीधा पंचायत के बूथ स्तरीय प्रमुख कार्यकर्ताओं का कार्यशाला का आयोजन कायमनगर में हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा और संचालन मंडल प्रभारी शैलेश कुमार गुड्डू ने किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप स़िंह का स्वागत कुंदन सिंह प्राचार्य द्वारा अंगवस्त्र और फूलमाला के साथ किया गया. बड़हरा विधायक ने कहा कि बड़हरा में भाजपा बहुत मजबूत है. भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी के लिए समर्पित होते हैं. हमारे बूथ स्तरीय कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं. हमारा सभी बूथ को सशक्त करने का लक्ष्य है. पूरे बिहार में एनडीए पूरी मजबूती से एक साथ मिलकर 2025 विधानसभा चुनाव में 225 के लक्ष्य को पूरा करेंगे. केंद्र और राज्य सरकार की सारी योजनाएं धरातल पर है. बड़हरा में सभी जगह विकास दिख रहा है. किसी के बहकावे मे भाजपा कार्यकर्ता नही आते, वे केवल अपने पार्टी के लिए कार्य करते हैं. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में कृष्णमोहन श्रीवास्तव, रविन्द्र सिंह, बबली सिंह, शंकर राय, बबलू सिंह, पन्ना लाल शर्मा, दशरथ साह, श्याम बाबू, उपमुखिया अंकित कुमार, महामंत्री नीरज कुमार, सुग्रीव बिंद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel