27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सदर अस्पताल में योग शिविर का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया, सिविल सर्जन भोजपुर एवं जिले के अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

आरा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया, सिविल सर्जन भोजपुर एवं जिले के अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी भोजपुर ने कहा कि भारत ही नहीं, बल्कि आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है. भारत ने योग को वैश्विक स्तर पर एक सॉफ्ट पावर के रूप में स्थापित किया है. इस वर्ष 191 देशों के 1,300 शहरों में योग से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जो भारत की प्राचीन परंपरा और सौम्य शक्ति को दर्शाते हैं. जिलाधिकारी ने योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि योग वैदिक काल से हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा रहा है. यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन को भी सुदृढ़ करता है. आज पूरी दुनिया योग के लाभों को न केवल जान रही है, बल्कि उसे अपनाकर लाभान्वित भी हो रही है. उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन कम-से-कम एक घंटा अपने शरीर और समाज के लिए देना चाहिए. यह एक घंटा न केवल आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनायेगा, बल्कि समाज में सकारात्मकता और ऊर्जा का भी संचार करेगा. विद्यालयों में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कोईलवर. राज्य परियोजना परिषद, पटना के तत्वावधान में राज्य परियोजना निदेशक के स्तर से जारी निदेश के आलोक में विद्यालयों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस योग संगम के रुप में मनाया गया. ग्रीष्मावकाश के बावजूद अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के उद्देश्य से विभागीय निर्देशानुसार प्रदेश के सभी विद्यालयों को 21 जून को एक दिन के लिए सुबह 6:30 से 7:45 तक के लिए खोला गया था. कोईलवर प्रखंड के मध्य विद्यालय मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदा काजीचक, सकड्डी, भदवर, चांदी, कुलहड़िया, जलपुरातापा, मध्य विद्यालय पचैना बाजार, नया हरिपुर, जलपुरा, कुलहड़िया सहित विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र- छात्राओं की भागीदारी रही.इस दौरान प्रखंड के मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदा काजीचक में शारीरक शिक्षिका, आंचल गोस्वामी व शिक्षक सुजीत कुमार के नेतृत्व में योग दिवस का कार्यक्रम आयोजन हुआ, शिक्षिका गोस्वामी ने योग की महत्ता को बच्चों एवं शिक्षकों के साथ साझा करते हुए बताया कि स्वस्थ एवं सुकून भरा जीवन जीने के लिए योग का महत्वपूर्ण स्थान है. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, डॉ. दयाशंकर प्रसाद, शिक्षक-शिक्षिका, अर्चना कुमारी, उषा कुमारी, कुमारी सुधा तिवारी, विनीता, गोपाल जी, प्रदीप कुमार, संजय कुमार, इमरान अहमद, रोहित कुमार राहुल, इंन्द्रजीत चौधरी, सुमन कुमार, सुनील कुमार, छात्रा, अंशु, रिया, करिश्मा, सपना, संजना, ज्योत्स्ना, सुधांशु शेखर, धर्मवीर, कुणाल, अंकित, आर्यन सहित दर्जनों विद्यार्थियों की उपस्थिति रही.वहीं दूसरी ओर योग दिवस पर प्रखंड के बालक मध्य विद्यालय कुल्हड़िया एवं बालिका मध्य विद्यालय कुल्हड़ियां में योग शिविर का आयोजन किया गया. इसमें छात्रों को विशिष्ट शिक्षक वृज नन्दन सिंह ने बताया कि हर साल 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है. योग से शरीर निरोग के साथ साथ मस्तिष्क को भी शान्ति मिलती है. योग शिविर में व्यायाम करने के कई गुण सिखाया गया. इस योग शिविर में प्रधानाध्यापक मोहम्मद मोइनुल्लाह, डॉ राजू प्रसाद सिंह, विशिष्ट शिक्षक वृज नन्दन सिंह, अनुदेशक धर्मेंद्र पाण्डेय, शिक्षक अखिलेश्वर सिंह, माधुरी कुमारी ,उर्मिला कुमारी, धर्मेंद्र सिंह, उमेश ठाकुर, गोपाल पाण्डेय सहित सभी शिक्षक, शिक्षिका, छात्र -छात्रा, टोला सेवक, तालीमी मरकज ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel