27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के सभी संस्थानों व कार्यालयों में किया गया योग

जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन स्वास्थ्य के लिए योग, लोकतंत्र के लिए जागरूकता थीम के तहत किया गया.

आरा. जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन स्वास्थ्य के लिए योग, लोकतंत्र के लिए जागरूकता थीम के तहत किया गया. यह आयोजन स्वास्थ्य के साथ-साथ लोकतांत्रिक सहभागिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल रही. इस अवसर पर जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर अधिकारियों एवं कर्मियों ने उत्साहपूर्वक योग सत्रों में भाग लिया, जिससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश प्रसारित हुआ. खास बात यह रही कि इस आयोजन में पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. उनके लिए विशेष रूप से योग सत्रों का आयोजन किया गया, जिनके पश्चात लोकतंत्र में भागीदारी को लेकर प्रेरक संवाद भी हुए. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों ने आयोजन की सफलता में अहम भूमिका निभायी. उन्होंने कॉलेजों और स्थानीय समुदायों में योग, स्वास्थ्य और मतदाता अधिकारों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. साथ ही, कैंपस एंबेसेडर्स ने उत्साहपूर्वक वार्म-अप और योग सत्रों का संचालन करते हुए नागरिक जिम्मेदारी पर प्रेरणादायक संदेश दिये. कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को एक विशेष मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलायी गयी. जिसमें विशेष रूप से युवाओं से आगामी चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी का संकल्प दिलवाया गया. कैदियों को तन व मन से स्वस्थ रहने का दिया गया प्रशिक्षण आरा. अखिल विश्व गायत्री परिवार की इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ आरा के द्वारा कैदियों के बीच मंडल कारा आरा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कैदियों के बीच युवा प्रकोष्ठ आरा के योग विशेषज्ञ नितिन के द्वारा योग से निरोग रहने का प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही साथ प्रदुमन और प्रभात के द्वारा मन को स्वस्थ रखने के लिए गायत्री मंत्र करने का संकल्प दिलाया गया. उनको अच्छे रस्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया गया़ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि प्रद्युम्न, प्रभात, संटू, प्रभाकर, नितिन एवं मंडल कारा के सहायक अधीक्षक शबनम प्रिया का अहम योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel