आरा.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल आदित्य नगर मुहल्ला स्थित नहर के समीप पागल कुत्ते के काटने से ननिहाल आये एक बच्चे की मौत हो गयी. जबकि उसका दूसरा भाई जख्मी हो गया. इलाज के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गंभीर रूप से जख्मी बच्चे ने दम तोड़ दिया. वहीं साथ में खेल रहा मृतक का छोटे भाई का सदर अस्पताल में इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार मृत बच्चा गड़हनी थाना क्षेत्र के असलान गांव निवासी दीपू कुमार का छह वर्षीय पुत्र अय्यांश कुमार है. जबकि घायल छोटा भाई तीन वर्षीय रेयांश कुमार है. इधर, मृतक के पड़ोस के रहनेवाले युवक आशीष कुमार ने बताया कि वह चार दिन पूर्व अपने माता-पिता व भाई के साथ जीरो माइल स्थित आदित्य नगर मुहल्ला अपने ननिहाल घूमने आया था. बुधवार की सुबह उसकी मां प्रियंका देवी दवा लेने के लिए बक्सर गयी हुई थी. आदित्य नगर स्थित नहर के समीप अय्यांश कुमार अपने छोटे भाई रेयांश कुमार के साथ खेल रहा था, तभी अचानक वहां पागल कुत्ता आ धमका और उसके गर्दन को दबोच लिया, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया. उसके बाद पागल कुत्ते ने उसके छोटे भाई को भी बुरी तरह से घायल कर दिया. इसके बाद गंभीर हालत में परिजन द्वारा दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान अय्यांश कुमार ने दम तोड़ दिया. वहीं, घायल उसके छोटे भाई रेयांश कुमार को प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि मृत बच्चा अपने दो भाइयों में बड़ा था. उसके परिवार में मां प्रियंका देवी एवं छोटा भाई रेयांश कुमार हैं. घटना के बाद मृत बालक के घर में हाहाकार मच गया है. घटना के बाद मृत बालक की मां प्रियंका देवी एवं परिवार रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है