Bihar News: अरवल. बिहार के अरवल के डीएम कुमार गौरव ने बंशी प्रखंड के विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. यह कार्रवाई उस शिकायत के बाद की गई, जिसमें बताया गया था कि सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड कार्यालय में अधिकारी एवं कर्मचारी अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हैं, जिससे आम नागरिकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
अगले आदेश तक वेतन पर रोक
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम कुमार गौरव सुबह 10:30 बजे प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उन्होंने सभी विभागों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यस्थलों से अनुपस्थित पाए गए. इस लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए डीएम ने सभी अनुपस्थित पदाधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन एवं मानदेय अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्देश दिया.
बॉयोमैट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही मिलेगा वेतन
डीएम ने स्पष्ट कहा कि सरकारी कार्यालयों में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता को समय पर सेवाएं देना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया कि अब केवल बॉयोमैट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही वेतन भुगतान किया जाएगा. डीएम की इस कार्रवाई से पूरे सरकारी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
Also Read: बिहार में बिजली खपत का बना नया रिकॉर्ड, भीषण गर्मी में पहुंची 8303 मेगावाट तक डिमांड