Gopal Khemka Murder: राजधानी पटना में पिछले दिनों कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने मंगलवार को पटना पुलिस मुख्यालय में प्रेस क्रॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने बताया कि इस केस की जांच पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से किया है. डीजीपी ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में बताया कि हत्या के बाद पूरे शहर के CCTV की जांच की गई है. जिससे शूटर उमेश की पहचान की गई. इसके बाद डीजीपी ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस को पटना SSP को हैंड ओवर कर दिया.
उमेश यादव ने मारी थी गोली: पटना SSP
इस पूरे केस के बारे में जानकारी देते हुए पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि गोपाल खेमका की हत्या उनके पुराने साथी अशोक साव ने कराई है. एसएसपी ने बताया कि गोपाल खेमका को मारने के लिए अशोक साव ने उमेश को 4 लाख रुपये की सुपारी दी थी. शूटर की पहचान शहर में लगे CCTV कैमरों से की गई.
डेढ़ महीने पहले रची गई थी हत्या की साजिश: पुलिस
प्रेस क्रॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले अशोक साव के द्वारा गोपाल खेमका की हत्या करने की षडयंत्र रची गयी थी, अशोक साव के द्वारा गोपाल खेमका की हत्या करने के लिए शूटर एवं हथियार की व्यवस्था करने के लिए बोला गया. अशोक साव के द्वारा दो मोबाईल खरीदा गया. एक अपने पास रख लिया और एक शूचर को दे दिया. जिसके बाद उमेश यादव के नाम से एक सिम ले लिया गया. अशोक साव के द्वारा बोला गया कि हम इसी नम्बर से बात चीत करेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अशोक साव के घर से बरामद हुआ कैश
पटना एसएसपी ने बताया कि जांच के दौरान अशोक साव के घर से कैश बरामद हुआ है. पुलिस का कहना है कि इस पूरे केस की डिटेल जानकारी बाद में आएगी, लेकिन यह कंफर्म है कि गोपाल खेमका हत्याकांड में अशोक साव शामिल है.
इसे भी पढ़ें: कौन है अशोक साव? जिस पर लग रहा गोपाल खेमका का मर्डर कराने का आरोप