बिहार में इस साल के आखिरी में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले ही बिहार में चुनाव का बिगुल बज सकता है. यह बात उस दिन से ही शुरू हो गई. जब चुनाव आयोग की टीम दिल्ली चुनाव के तुरंत बाद पटना पहुंची. हालांकि इस बात को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सिरे से खारिज कर दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी दावा किया कि खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसा नहीं होने देंगे.

2025 में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी जन सुराज
कभी नीतीश के करीबी रहे पूर्व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बीते 2 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी का गठन किया था. वह बिहार की सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. जन सुराज पार्टी ने 2024 के अंत में राज्य की चार सीटों (इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़) में हुए उपचुनाव में अपने प्रत्याशी उतारे थे. हालांकि, पार्टी एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई. जन सुराज के चारों उम्मीदवारों को कुल 66 हजार से भी ज्यादा वोट मिले थे, जो कि कुल मतों का 10 फीसदी था.
सरकार पर हमलावर हैं पीके
बता दें कि जब से प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति में सक्रिय हुए है. वह सीएम और बिहार सरकार पर हमलावर हैं. लगातार सरकार के खिलाफ बयान देने दे रहे हैं. हाल ही में पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में उन्होंने धरना प्रदर्शन भी किया था. हालांकि उस धरना प्रदर्शन का कोई निष्कर्ष नहीं निकाला.
इसे भी पढ़ें : Bihar Politics: Pappu Yadav ने जानवर से की RJD की तुलना, लालू को लेकर कही ये बात