Attack On Police: बिहार में एक बार फिर पुलिस की टीम पर हमला हुआ है. गया जिले के परैया थानाक्षेत्र में पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला हुआ है. गुरुवार देर रात मोबारकपुर गांव में बंधक आशिक कुमार को छुड़ाने गई पुलिस पर चौकीदार के बेटे और परिजनों ने हमला कर दिया. इस हमले में एएसआई बाबू पासवान और महिला सिपाही प्रिया कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ASI के दोनों हाथों में गंभीर चोटें आई हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बंधक युवक को अपने साथ ले गई पुलिस
मोबारकपुर गांव में बुढ़ परैया के रहने वाले आशिक कुमार को कुछ लोगों ने बंधक बना लिया था और उसे बेरहमी से पीटा जा रहा था. मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई, जिसके बाद मौके पर परैया थाने के अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया. आरोप है कि मोबारकपुर गांव के चौकीदार सुरेश पासवान का बेटा बैजनाथ पासवान वहां मौजूद था, जो शराब की नशा में धुत था. पुलिस ने बंधक आशिक कुमार को छुड़ाने का प्रयास किया. इसी दौरान बैजनाथ और उसके परिजनों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पुलिस ने बंधक को छुड़ाने की पूरी कोशिश की. हमले में ASI बाबू पासवान और महिला सिपाही प्रिया कुमारी जख्मी हो गए. हालांकि, पुलिस टीम बंधक आशिक कुमार को किसी तरह अपने साथ थाने ले आई.
पिता की जगह करता है चौकीदारी
घटना में घायल ASI बाबू पासवान ने बताया, हम मौके पर पहुंचे तो देखा कि युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा था. हमलोगों ने रोकने का प्रयास किया तो बैजनाथ और उसके परिजन हमपर ही टूट पड़े. वहीं महिला सिपाही ने कहा कि हमने घायल हालत में भी बंधक युवक को छुड़ाया. बैजनाथ खुद भी चौकीदारी करता है, लेकिन वह नशे में था. इसी वजह से हिंसक हो गया. बैजनाथ अपने पिता की जगह पर थाने में चौकीदार है. पिता काफी बुढ़े हो चुके हैं.
थानाध्यक्ष का बयान
मामले को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि मोबारकपुर गांव में बंधक बनाए गए एक युवक को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर चौकीदार के बेटे और उसके परिजनों ने हमला कर दिया. हमले में ASI और एक महिला सिपाही घायल हैं. पुलिस ने युवक को बंधक से छुड़ा लिया है. हमलावर बैजनाथ पासवान समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द सभी को गिरफ्तार किया जाएगा.
ALSO READ: Toll Tax Increases: पटना से बख्तियारपुर जाना हुआ और भी महंगा! NHAI ने बढ़ाया टोल टैक्स