25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: औरंगाबाद में तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से पलटी ऑटो, ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत

Bihar News: औरंगाबाद में तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से ऑटो पलट गयी. इस हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गयी. जानिए पूरा मामला...

Bihar News: औरंगाबाद में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो लोग जख्मी हैं. गया-गोह-दाउदनगर मुख्य पथ पर गोह थाना क्षेत्र के बाजार बर्मा गांव के पास यह हादसा हुआ है जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित गाड़ी ने ऑटो में टक्कर मार दी. पीछे से हुई इस टक्कर के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इस घटना में मौके पर ही ऑटो चालक और एक मछली व्यवसायी की मौत हो गई. वहीं ऑटो सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी 45 वर्षीय ऑटो चालक मनोज राम व मलह बिगहा गांव निवासी 50 वर्षीय मछली व्यवसायी कपिल चौधरी शामिल है.

वाहन की टक्कर के बाद पलटा ऑटो

इस हादसे में मलह बिगहा गांव निवासी रोहित कुमार व बहादुरपुर गांव निवासी गोरे चौधरी घायल हैं. घटना शनिवार की सुबह की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि कपिल चौधरी मनोज राम के ऑटो से हसपुरा थाना क्षेत्र के पचरुखिया बाजार से मछली ले जाकर कोंच बाजार में रोज बेचा करते थे. शनिवार की सुबह कपिल चौधरी मछली की खरीदारी करने के लिए मनोज राम के ऑटो पर सवार होकर रोहित और गोरे चौधरी के साथ पचरुखिया बाजार जा रहे थे. जैसे ही बाजार बर्मा के समीप पहुंचे तभी पीछे से तेज रफ्तार अनियंत्रित किसी वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दिया, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चार्ट में पलट गया. ऑटो के नीचे दबने से कपिल चौधरी और मनोज राम की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं रोहित और गोरे चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए.

ALSO READ: बांका में मां ने जहर खिलाया तो उगलकर बाहर भागा बेटा, पड़ोसियों को जगाया लेकिन नहीं बच सके मां-पिता

आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया

घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों के भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने मनोज राम और कपिल चौधरी को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल रोहित कुमार और गोरे चौधरी का इलाज किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने मृतकों की पहचान करके घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे.वहीं अस्पताल के कर्मियों के द्वारा घटना की सूचना गोह थाना की पुलिस को दी गई. सूचना पर गोह थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. इधर घटना के बाद आक्रोशितों ने गोह-दाउदनगर मुख्य पथ को जाम कर मुआवजे के लिए प्रदर्शन किया. लगभग तीन-चार घंटो आक्रोशितों ने सड़क को जाम रखा. सड़क जाम होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

जाम के कारण लगी वाहनों की कतार

जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पुलिस प्रसाशन आक्रोशितों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वे लोग जाम हटाने को तैयार नही थे. अंततः काफी देर बाद किसी तरह आक्रोशितों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हो हटाया गया और वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया. इसके बाद पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह में दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं दोनों मृतकों के गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने बताया कि ऑटो चालक मनोज राम के दो लड़की व एक लड़का है. ऑटो चलाकर ही वह अपनी पत्नी सुनीता देवी व बच्चों का परवरिश करता था.

बोले थाना प्रभारी…

गोह थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुदीश कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो चालक व एक मछली व्यवसायी की मौत हुई है. वहीं दो लोग घायल भी हुए हैं. फिलहाल दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं घायलों का इलाज डॉक्टरों की देखरेख में कराया जा रहा है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel