22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के औरंगाबाद में बेलगाम ट्रक का तांडव, दो मजदूरों को रौंदकर मारा, दो ट्रैक्टरों को भी उड़ाया

Bihar Road Accident: औरंगाबाद में एक बेकाबू ट्रक ने दो मजदूरों को रौंद दिया. वहीं दो ट्रैक्टरों को भी उड़ाया और एक टावर में भी टक्कर मारी. चालक और खलासी फरार हो गए.

बिहार में औरंगाबाद के हसपुरा थाना क्षेत्र के मलहारा टोले सरदारी बिगहा गांव में एक बेलगाम अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे पैदल जा रहे दो मजदूरों को रौंद दिया. इस घटना में घटनास्थल पर ही दोनों मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दो ट्रैक्टर में भी टक्कर मार दिया, जिससे दोनों ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और पास के एक टावर का पोल व मशीन क्षतिग्रस्त हो गया. मृतकों में सरदारी बिगहा गांव निवासी 60 वर्षीय सिकंदर राम व 35 वर्षीय भरत पासवान शामिल है. घटना मंगलवार की रात की है.

मजदूरी करके लौट रहे थे दोनों मजदूर, ट्रक ने रौंदा

जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद मौके का फायदा उठाकर चालक व सह चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. बुधवार की सुबह सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने आए परिजनों ने बताया कि सिकंदर राम और भरत राम दोनों मजदूरी करते थे. भरत पासवान राज मिस्त्री था और सिकंदर साथ में रहकर मजदूरी करता था. मंगलवार को दोनों मलहारा गांव में ही एक घर में मजदूरी करने गए थे. मजदूरी के बाद दोनों रात्रि में वापस पैदल अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान घर से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे पैदल जाने के दौरान पीछे से तेज रफ्तार अनियंत्रित बेलगाम ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. इसके बाद अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दो ट्रैक्टर व पास में ही टावर के पोल व उसकी मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि घटनास्थल पर ही दोनों मजदूरों की दर्दनाक मौत होगी. वही दोनों ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए.

ALSO READ: महाकुंभ में भगदड़ के बाद अब क्या है स्थिति? बिहार से प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालुओं ने Video भेजकर बताया…

ड्राइवर और खलासी ट्रक छोड़कर भागा

घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर चालक और सह चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना हसपुरा थाना की पुलिस को दी. सूचना पर हसपुरा थानाध्यक्ष नरोत्तम दल बक के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. इसके बाद दोनों मजदूरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने ट्रक व ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.

बोले थानाध्यक्ष…

हसपुरा थानाध्यक्ष नरोत्तम ने बताया कि ट्रक की टक्कर से दो मजदूरों की मौत हुई है. दो टैक्टर भी क्षतिग्रस्त हुए है. फिलहाल दोनों मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. जब्त ट्रक के चालक व मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. परिजनों ने बताया भरत पासवान के पांच बेटा व दो बेटी है. वहीं सिकंदर के चार लड़की व दो लड़के है. घटना के बाद से दोनों परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.

(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel