Road Accident: औरंगाबाद. दाउदनगर में दो बस और एक डंपर की टक्कर में दो महिलाओं की मौत हो गयी है. इस हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है. औरंगाबाद से मिल रही जानकारी के अनुसार दाउदनगर में दो बस और एक डंपर के बीच हुई टक्कर में दो महिलाओं की मौत हो गई है. यह हादसा दाउदनगर – गया रोड पर पुरानी तेल टंकी के पास हुआ है. बताया जाता है कि बस एक दाउदनगर और दूसरी बस गया की ओर जा रही थी. इस बीच अचानक दोनों बसों की टक्कर हो गई. एक बस में आगे की सीट पर बैठी दो महिलाएं झटके से रोड पर आ गिरी. इसी क्रम में उन्हें डांफर ने रौंद दिया. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. राहत और बचाव कार्य जारी है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है.
लेटेस्ट वीडियो
औरंगाबाद में बड़ा सड़क हादसा, दो बसों के बीच टक्कर, डंपर ने दो महिलाओं को कुचला

Road Accident: औरंगाबाद से मिल रही जानकारी के अनुसार दाउदनगर में दो बस और एक डंपर के बीच हुई टक्कर में दो महिलाओं की मौत हो गई है. यह हादसा दाउदनगर - गया रोड पर पुरानी तेल टंकी के पास हुआ है.
By Ashish Jha
By Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए