पुलिस की सजगता से बड़ी वारदात टली
गोह. देवकुंड थाना क्षेत्र के देवकुंड मंदिर परिसर से पुलिस ने सोमवार को दो अपराधियों को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधियों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब मंदिर परिसर में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को देखकर दो युवक संदिग्ध परिस्थिति में भागने लगे. इस पर पुलिस बल को कुछ शक हुआ और तत्परता दिखाते हुए दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया. पकड़े गये युवकों की तलाशी के दौरान एक युवक नीतीश कुमार के पास से एक पिस्टल बरामद किया गया. इसके बाद दोनों को देवकुंड थाना लाया गया, जहां पूछताछ के क्रम में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. इस संबंध में देवकुंड थाना कांड संख्या-41/25 के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान अरवल जिले के शहर तेलपा थाना क्षेत्र के धराना गांव निवासी अखिलेश चौधरी के पुत्र नीतीश कुमार व बीजू चौधरी के पुत्र चुन्नू कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस की तत्परता से एक संभावित घटना टल गई और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रही. मामले की जांच की जा रही है.देसी थर्नेट के साथ अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे
हसपुरा.
हसपुरा पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के बखित्यारपुर गांव से एक देसी थर्नेट के साथ अपराधी गिरिजा पासवान को सोमवार की रात गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि एसटीएफ पुलिस को सूचना मिली की बखित्यारपुर गांव में गिरजा पासवान के घर आर्म्स रखा हुआ है. हसपुरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार व एसटीएफ के अधिकारी दल-बल के साथ बखित्यारपुर गांव पहुंचे और गिरिजा पासवान के घर छापेमारी की तो एक देशी थर्नेट और आर्म्स बनाने के काम में आने वाला पाइप बरामद हुआ. इस दौरान गिरजा पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि गिरिजा पासवान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध हसपुरा थाना कांड संख्या 226/25 दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है