दाउदनगर. औरंगाबाद जिला पर्षद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भखरुआं बाजार समिति के पास निवासी शैलेश कुमार के साथ गाली-गलौज व मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना रविवार के रात्रि की बताई जाती है. हालांकि, संवाद भेजे जाने तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. जिला पर्षद अध्यक्ष प्रतिनिधि का कहना है कि उन्होंने सोमवार को थाना में आवेदन दे दिया है. आवेदन में कहा गया है कि रविवार को देवकुंड स्थित बाबा दूधेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में भोला जागरण का आयोजन था. आयोजकों द्वारा उद्घाटन के लिए जिला पर्षद अध्यक्ष प्रमिला देवी को आमंत्रित किया गया था. अपनी गाड़ी के चालक एवं जिला पर्षद अध्यक्ष व अंगरक्षक महेश कुमार व अन्य के साथ रात्रि करीब 8:45 बजे वे दौलतपुर गांव होते हुए देवकुंड जा रहे थे. इसी बीच प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर एवं निर्माणाधीन शिव मंदिर दौलतपुर के पास जब पहुंचे तो गाड़ी के आगे दौलतपुर निवासी भीम कुमार अचानक खड़ा हो गया और गाड़ी को रुकवा कर गाली-गलौज करने लगा. मारपीट करने का प्रयास किया. अंगरक्षक बचाव करने लगे तो मारपीट किया.अंगरक्षक द्वारा 112 पर कॉल करके प्रशासन को बुलाया गया तो पुलिस उसे पकड़ कर थाना लाई. वहीं, अपर थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने दूरभाष पर बताया कि जिस युवक को पुलिस ने पकड़ कर थाना लाया था, वह शराब के नशे में था. ब्रेथ एनलाइजर और चिकित्सीय जांच में शराब सेवन की पुष्टि होने पर उसे गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.उस समय तक आवेदन नहीं मिला था. इसलिए जो अपेक्षित कार्रवाई थी, कर दी गयी. जिला पर्षद अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा दिये गये आवेदन अभी देखे नहीं हैं, दिखवा लेते हैं. आवेदन मिलने की जानकारी उन्हें नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है