23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह पर एफआईआर दर्ज

पूर्व सांसद के कार्यालय प्रतिनिधि ने नगर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी

पूर्व सांसद के कार्यालय प्रतिनिधि ने नगर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी औरंगाबाद शहर. माई-बहन योजना का फार्म भरवाने की अपील करने के मामले में औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज कराने वाले मृत्युंजय सिंह पूर्व सांसद के कार्यालय प्रतिनिधि है और प्राथमिकी में उन्होंने इसका दावा भी किया है. वैसे सिमरा थाना क्षेत्र के दर्मी गांव निवासी शिव किशोर सिंह के पुत्र मृत्युंजय कुमार सिंह ने प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि वे पूर्व सासंद सुशील कुमार सिंह के कार्यालय प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते है और वे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है. चार अगस्त की शाम छह बजे पूर्व सासंद के कार्यालय से सोशल मीडिया देख रहे थे. इसी क्रम में एक मोबाइल नंबर पर एक वार्टसप स्टेटस देखा उसमे एक विडियो लगा हुआ था. विडियो में देखा की एक मस्जीद का फोटो लगा हुआ है, जिसमे औरंगाबाद में मां-बहन (लाल रंग से लिखा हुआ) तथा उसके निचे योजना फार्म भरा जा रहा है. विडियो को देखने और आवाज सुनने से लगा तो एक लडके के आवाज में मां- बहन योजना का फार्म भरने की अपील की जा रही है. तथा उस लडके के हाथ मे एक फार्म है, जिसपर काग्रेस के नेता राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी का फोटो लगा हुआ है. साथ में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं कुटुंबा विधायक राजेश राम और आनंद शंकर सिंह विधायक औरंगाबाद का फोटो लगा हुआ है. लड़के द्वारा वीडियो में बोला जा रहा है कि औरंगाबाद के मां-बहन योजना का फार्म भरे-हरेक माह में 2500 रुपये मिलते रहेंगे. जबकि सरकार द्वारा कोई भी ऐसी स्कीम नही चलाई जा रही है. वीडियो में कहा गया की यह फार्म हर लड़की भर सकती है चाहे गोरी या काली कलुटी, यह महिलाओं के सम्मान में अपमान जनक शब्द है. ज्ञात हो कि चुनाव आने वाला है. जनता एवं मतदाताओं से धोखा धड़ी की जा रही है. वीडियो में दिख रहे लड़के एवं फार्म पर लगे चित्र के नेताओं द्वारा महिलाओं का अपमान किया जा रहा है. वीडियो में यह नहीं बोला जा रहा है की हमारी सरकार आने पर यह राशि दी जायेगी या योजना का लाभ दिया जायेगा, लेकिन वीडियो में साफ-साफ बोला जा रहा है की हरेक माह 2500 रुपया मिलेगा जो आम जनताओं के साथ ठगी एव धोखाधड़ी है. मुझे पता चला है की इस झुठे वीडियो व ऑडियो के साजिश के पीछे स्थानीय विधायक आनंद शंकर सिंह शामिल है तथा इसे गांव-गांव, शहर-शहर फैला रहे है, ताकी मतदाताओं व आम जनो को धोखा देकर ठगा जाये. इधर, नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सदर विधायक आनंद शंकर सिंह के साथ-साथ दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. इधर विधायक आनंद शंकर सिंह से पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel