Road Accident: औरंगाबाद के रफीगंज के भेटनीयां गांव से बहन का तिलक चढ़ाने जा रहे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक की पहचान रफीगंज प्रखंड के भेटनीयां गांव निवासी विजय चौधरी के 28 वर्षीय पुत्र चितरंजन कुमार के रूप में की गयी. इस घटना में डोमन चौधरी नामक व्यक्ति के 40 वर्षीय पुत्र अकेंद्र चौधरी गंभीर रूप से घायल हुआ है. इसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है. घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की देर शाम भेटनिया गांव से तिलकहार विभिन्न वाहनों से दाउदनगर प्रखंड के महावर गांव जा रहे थे. विजय चौधरी की पुत्री अंजु कुमारी का तिलक चढ़ाना था.
तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा
इधर, राजद कार्यकर्ता निशांत यादव, ग्रामीण नंदू शर्मा व राहुल कुमार ने बताया कि चितरंजन कुमार एवं अकेंद्र चौधरी दोनों बाइक से अपनी छोटी बहन अंजु कुमारी का तिलक लेकर महावर गांव जा रहे थे. जैसे ही सिपहा मोड़ के समीप पहुंचे, वैसे ही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप उन्हें रौंद दिया. घटनास्थल पर ही चितरंजन की मौत हो गयी, जबकि अकेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर पड़ी, तो पुलिस को सूचना दी.
घटना के बाद पसरा मातम
घटना की सूचना मिलते ही कुछ ही क्षण में वहां अन्य तिलकहार व परिजन पहुंच गये. आनन-फानन में अकेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, चितरंजन को भी अस्पताल ले गये थे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक दो भाई था और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. मृतक की तीन वर्षीय बच्ची भी है. लगभग पांच वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. घटना के बाद वैवाहिक खुशियां मातम में बदल गयी. परिजनों के चीत्कार से भेटनिया गांव का कोना-कोना दहल उठा.
Also Read: Bihar News: पति से झगड़ने के बाद महिला ने अपने दो बच्चों के साथ खाई जहर, दोनों की मौत