22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: अंधेरे में हाई टेंशन तार बना मौत का फंदा, औरंगाबाद में करेंट लगने से युवक की मौत

Bihar: औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र में शौच के लिए खेत की ओर गए एक युवक की झूलते हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसा देर रात हुआ. सुबह होते ही गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Bihar: बिहार के औरंगाबाद में बारुण थाना क्षेत्र के जनकोप गांव में बुधवार की मध्य रात्रि एक हृदयविदारक हादसा हो गया. शौच के लिए बधार की ओर निकले 28 वर्षीय युवक भीम कुमार की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार, खेत में पोल से झूल रहा बिजली का तार पहले से ही खतरे में था, लेकिन अंधेरे के कारण भीम उसे देख नहीं पाया और वह चपेट में आ गया.

अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

घटना के समय खेत के आसपास मौजूद कुछ ग्रामीणों ने जब चीख-पुकार सुनी तो दौड़ पड़े. भीम को गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. परिजन शव से लिपटकर चीखने लगे। अस्पताल में मातम का माहौल बन गया.

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

भीम कुमार अपने परिवार में दो भाइयों में छोटा था। पिता प्रमोद मेहता खेती-बाड़ी और हलवाई का काम करते हैं. मृतक की पत्नी कौशल्या देवी और मां श्री कांति देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. वह जसोइया मोड़ स्थित एक सीमेंट प्लांट में काम करता था और पीछे एक बेटा व एक बेटी को छोड़ गया है. उसकी असामयिक मौत से गांव में गहरा शोक है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि खेत में बिजली का तार लंबे समय से झूल रहा था, लेकिन बिजली विभाग ने कभी ध्यान नहीं दिया. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सवाल उठाए कि जब जानलेवा तार की सूचना पहले ही मिल चुकी थी, तो उसकी मरम्मत क्यों नहीं कराई गई.

Also Read: पटना एयरपोर्ट का सिस्टम फेल! इंटरनेट सेवा बंद होते ही नए टर्मिनल में मच गया हंगामा

मुआवजे की मांग, थानेदार बोले- आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई

घटना के बाद परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की मांग की है. बारुण थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं मिली थी, लेकिन नगर थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की है. परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी प्रक्रिया की जाएगी.

रिपोर्ट- मनीष राज सिंघम, औरंगाबाद

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel