Bihar News: पटना के बेउर जेल में बंद पूर्व बाहुबली विधायक मुन्ना शुक्ला को आज हाजीपुर कोर्ट में पेश किया गया. बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश के बाद एक पुराने मामले में इस दिन उनकी पेशी थी. बता दें कि लगभग 26 साल पहले बृजबिहारी हत्याकांड हुआ था. उस समय बृजबिहारी प्रसाद विज्ञान, प्रौद्योगिकी मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता थे. पटना के आईजीआईएमएस में गोलियों से भूनकर उनकी हत्या कर दी गई थी.
आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं मुन्ना शुक्ला
इस हत्याकांड में मुन्ना शुक्ला और सूरजभान सिंह समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया था. इस हत्याकांड में कोर्ट का फैसला आने के बाद मुन्ना शुक्ला को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. इसके बाद मुन्ना शुक्ला ने पटना कोर्ट में सरेंडर किया था. जहां से उन्हें पटना के बेउर जेल भेज दिया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कोर्ट के बाहर समर्थकों की भीड़
मुन्ना शुक्ला के कोर्ट आने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक हाजीपुर कोर्ट पहुंच गए. इसके बाद समर्थकों ने उनके साथ फोटो और वीडियो बनाना शुरू किया. मुन्ना शुक्ला ने कोर्ट में मौजूद अपने समर्थकों से बारी-बारी से मुलाकात की. इसके बाद उनकी कोर्ट में पेशी हुई. उन्हें भारी सुरक्षा के बीच हाजीपुर कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. इस दिन उन्होंने समर्थकों से तो मुलाकात की लेकिन मीडिया से बचते दिखे. पेशी के बाद पूरी सुरक्षा के साथ उन्हें वापस पटना जेल ले जाया गया.- रानी ठाकुर