24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांका में नौ भवनों में 45 टेबलों पर मतगणना जारी, कई वार्ड के परिणाम हुए जारी

बांका के अमरपुर, बौंसी व कटोरिया नगर पंचायत चुनाव का मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से मुख्यालय स्थित पीबीएस कॉलेज में शुरू हो गयी. मतगणना को लेकर तीनों नप के लिए अलग-अलग तीन मतगणना कक्ष बनाये गये हैं. जहां तीनों पदों के लिए 5-5 टेबुल लगाये गये हैं. तीनों पदों के लिए साथ मतगणना शुरू हुई है.

बांका के अमरपुर, बौंसी व कटोरिया नगर पंचायत चुनाव का मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से मुख्यालय स्थित पीबीएस कॉलेज में शुरू हो गयी.मतगणना को लेकर तीनों नप के लिए अलग-अलग तीन मतगणना कक्ष बनाये गये हैं. जहां तीनों पदों के लिए 5-5 टेबुल लगाये गये हैं. तीनों पदों के लिए साथ मतगणना शुरू हुई है. जो अंतिम परिणाम तक चलेगी. मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर बिना परिचय पत्र के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. मतगणना अभिकर्ता को सघन जांच के बाद ही कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा. मतगणना को लेकर एक टेबुल पर तीन कर्मी लगाये गये हैं. जिसमें काउंटिंग सुपरवाईजर, सहायक व माइक्रो ऑब्जर्बर शामिल हैं. मतगणना में ऑटो प्लाटिंग के लिए अलग से एक तकनीकी कर्मी को भी लगाया गया है. हालांकि कोई भी प्रत्याशी या फिर उनके समर्थक स्टेट इलेक्शन कमीशन बिहार के बेवसाईट पर जाकर अपना चुनाव परिणाम देख सकते हैं.

तीन एप्लिकेशन के जरीये होगी मतगणना

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मैन्युअल मतगणना के अतिरिक्त तीन एप्लिकेशन से मतगणना होगी. जिसकी सारी रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को दी जायेगी. पहले एप्लिकेशन के तहत मतगणना काउंटिंग एप्लिकेशन है, मतगणना का जो भी परिणाम आयेगा, उसका इस एप्लिकेशन पर इंट्री होगा. इसके बाद सभी प्रपत्र भी तैयार हो जायेंगे. निर्वाचन प्रमाण पत्र भी इसी एप्लिकेशन के जरिये तैयार होगा. दूसरा मतगणना डेस्क बोर्ड एप्लिकेशन है. जिस एप्लिकेशन से निर्वाचन आयोग को यह पता चल जायेगा कि किस पद के लिए कितने राउंड की गिनती चल रही है. उसका स्टेटस निर्वाचन आयोग देख सकेंगे. तीसरा ओसीआर केमरा है. जो प्रत्येक टेबुल पर लगा रहेगा. कैमरे के नीचे ईवीएम रखने के बाद उनका रिजल्ट बटन दबाने से यह सॉफ्टवेयर ऑटोमेटिक दो मिनट के अंदर प्रपत्र बनाते हुए रिजल्ट दे देगा. ऑटो प्लाटिंग पर निर्वाचन प्रमाण पत्र तैयार हो जायेंगे. उसी प्रमाण पत्र पर आरओ अपना हस्ताक्षर कर विजेता प्रत्याशी को सौंपेंगे.

मतगणना केंद्र पर रहेगी अचूक सुरक्षा व्यवस्था

पूरे मतगणना केंद्र को त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था दी गयी है. जहां भारी संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती गयी गयी है. किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए क्युआरटी की टीम को भी लगाया गया है. बज्रगृह से लेकर मतगणना स्थल तक पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिसमें जिला पुलिस बल के अलावे एसएसबी के जवान को भी लगाया गया है. वहीं मतगणना केंद्र के प्रत्येक गतिविधि के लाइव प्रसारण के लिए वेबकास्टिंग होगी. इसके लिए केंद्र पर 90 से अधिक कैमरा लगाया गया है.

दोपहर तक सभी सीटों का परिणाम हो जायेगा घोषित

मतगणना केंद्र पर निर्धारित समय पर मतगणना शुरू होकर अंतिम परिणाम तक चलेगी. जानकारी के अनुसार बौंसी नप के लिए आठ राउंड, अमरपुर नप के लिए पांच राउंड व कटोरिया नप के लिए छह राउंड तक गिनती चलेगी. मतगणना केंद्र पर सभी नप के लिए आरओ के साथ साथ तीनों पद के लिए तीन-तीन एआरओ मौजूद रहेंगे. चूंकि ईवीएम से गिनती होनी है. बौंसी नप की मगणना पीबीएस कॉलेज के उपरी मंजिल पर तो अमरपुर नप की मतगणना कॉलेज के बांयी हॉल एवं कटोरिया नप की मतगणना कॉलेज के दाहिनी हॉल में होगी. इसीलिए तीनों पदों पर चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों का मतगणना परिणाम दोपहर तक जारी होने की संभावना है.

रेंडमाइजेशन के द्वारा मतगणना कर्मी को मिला नियुक्ति पत्र

मतगणना को लेकर सोमवार को एनआईसी में चुनाव प्रेक्षक सुमन प्रसाद साह के नेतृत्व में मतगणना कर्मियों का रेंडमाईजेशन किया गया. जिसके बाद सभी मतगणना कर्मी को उनके निर्धारित नगर पंचायत मतगणना के लिए नियुक्ति पत्र दे दिया गया. इस मौके पर एडीएम माधव कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता स्वाति कुमारी व तीनों नप के आरओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel