24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में नक्सल प्रभावित बांध से मुंशी का अपहरण, पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करके जंगल से किया बरामद

Bihar Kidnapping News: बिहार के बांका में एक नक्सल प्रभावित क्षेत्र से मुंशी का अपहरण कर लिया गया. पुलिस ने तीन घंटे की छापेमारी के बाद मुंशी को जंगल से बरामद किया.

बिहार के बांका में एक मुंशी का अपहरण कर लिया गया था. बेलहर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित तेलिया कुमरी पंचायत अंतर्गत बगधसबा गांव में कंधा बांध की खुदाई के दौरान एक मुंशी को हथियारबंद अपराधियों ने अगवा कर लिया. इस घटना से सनसनी फैली हुई है. करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने पहले प्रोजेक्ट के संवेदक को खोजा और जब संवेदक नहीं मिले तो मुंशी को ही अगवा कर लिया. पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करके मुंशी को सकुशल बरामद कर लिया.

आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने मचाया तांडव

जानकारी के अनुसार, लघु सिंचाई विभाग के द्वारा इस जगह पर खुदाई और जीर्णोद्धार का काम पिछले चार-पांच महीने से चल रहा था. इसी दौरान सोमवार की देर शाम को करीब आधे दर्जन नकाबपोश अपराधी वहां आ धमके और संवेदक की खोजबीन करने लगे. संवेदक के नहीं मिलने पर अपराधियों के द्वारा वहां मौजूद मुंशी शंकर यादव सहित काम कर रहे मजदूर व मिस्त्री के साथ हरवे हथियार दिखाते हुए मारपीट किया जाने लगा.

ALSO READ: CBI Raid: पटना से मुजफ्फरपुर तक के अधिकारी रिश्वतखोरी में शामिल, NHAI के 6 अफसरों पर केस दर्ज

मजदूर और मिस्त्री सब भागे, मुंशी को पकड़कर ले गए बदमाश

अपराधियों ने जिस तरह तांडव मचाया उसके भय से वहां काम कर रहे मजदूर और मिस्त्री अपने जेसीबी, ट्रैक्टर सब लेकर भाग गये. जिसके बाद अपराधियों ने मुंशी शंकर यादव को अगवा कर लिया और उन्हें अपने साथ जंगल के रास्ते लेकर चले गये. यह घटनास्थल नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.

तीन घंटे छापेमारी के बाद मुंशी बरामद, दो गिरफ्तार

जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस को पहुंची तो एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा खुद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस के डर से अपराधियों ने मुंशी को जंगल में छोड़ दिया. अपहृत मुंशी भागलपुर निवासी शंकर यादव को सकुशल बरामद कर लिया गया. मौके पर से दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया. तीन घंटे की छापेमारी के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी.

नक्सलियों की भूमिका को लेकर भी चर्चा

स्थानीय लोगों की मानें तो इस घटना में नक्सलियों का भी हाथ हो सकता है. हालांकि इसकी कोई प्रशासनिक पुष्टि नहीं है. उधर घटना के बाद मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस भी तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंची और मामले की पूरी जानकारी ली. ताबड़तोड़ छापेमारी करके मुंशी को जंगल से बरामद किया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel