Bihar Crime: बांका जिला के चांदन थाना क्षेत्र के पांडेयडीह गांव में महिला ने ससुराल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि मायके वालों ने प्रताड़ित करते हुए हत्या कर शव लटका देने का आरोप लगाया है. मृतका की पहचान पांडेयडीह गांव निवासी राजप्रकाश पांडेय की 25 वर्षीया पत्नी प्रियंका देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति राजप्रकाश पांडेय, सास सरिता देवी व ससुर जितेंद्र पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है.
फंदे से लटका हुआ मिला शव
पुलिस ने महिला के ससुराल में ही फंदे से लटका हुआ शव बरामद किया है. चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार के साथ पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतका के बड़े भाई विवेकानंद पांडेय ने पति, सास-ससुर और दो ननद के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें घरेलू विवाद में हमेशा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. मायके वालों का आरोप है कि एक सप्ताह पूर्व भी छोटा भाई भवानी पांडेय व सौरभ पांडेय ने पांडेयडीह गांव आकर अपनी बहन को विदा करने को कहा था, लेकिन दोनों को डांट-फटकार करके भगा दिया गया.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
प्रताड़ना के क्रम में ही प्रियंका देवी की मारपीट कर हत्या कर शव को फंदे से लटका देने का आरोप लगाया गया है. जानकारी के अनुसार करीब तीन वर्ष पहले जमुई जिला के कल्याणपुर गांव निवासी परमानंद पांडेय की पुत्री प्रियंका की शादी पांडेयडीह गांव निवासी जितेंद्र पांडेय के पुत्र राजप्रकाश पांडेय के साथ हुई है. जिसमें दस माह पहले राधा नामक एक पुत्री का भी जन्म हुआ है. चांदन थाना की पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम के सदस्यों ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए कई साक्ष्य भी जुटाए. इधर मायके से पहुंचे सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Also Read: नांलदा में अपराधियों ने दो लोगों को गोलियों से भून डाला, हत्या के बाद इलाके में मचा हड़कंप