22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांका में हाई टेंशन तार की चपेट में आई बारातियों की बस, 3 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

Bihar: बांका जिले में एक शादी की खुशी उस वक्त मातम में बदल गई जब बारातियों से भरी बस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई. करंट की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई और करीब 18 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए.

Bihar: बिहार के बांका जिले के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत जयपुर ओपी क्षेत्र के बाराकोला गांव के पास सोमवार रात एक बड़ा हादसा हो गया. शादी समारोह से लौट रही एक बारातियों से भरी बस ग्यारह हजार वोल्ट के हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आ गई. तार के सीधे संपर्क में आते ही बस में करंट दौड़ गया, जिससे 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और करीब 18 लोग बुरी तरह झुलस गए.

14 वर्षीय किशोर और 35 वर्षीय युवक की मौत, सात की हालत गंभीर

मृतकों की पहचान बौंसी थाना क्षेत्र के कुम्हरभाग गांव निवासी जेबलाल सिंह के 14 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार और तेलियाकुरा गांव निवासी तिवारी किरदार के 35 वर्षीय पुत्र विजय पहाड़िया के रूप में हुई है. हादसे में झुलसे करीब 18 घायलों में से सात की हालत गंभीर है, जिन्हें देवघर और बांका सदर अस्पताल रेफर किया गया है. तीसरे जख्मी बाराती कुमरभाग, तेलियाकुरा गांव निवासी दिलीप सिंह पिता स्व.बासुदेव सिंह की मौत भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी है, जबकि दो मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी.

चीख-पुकार से गूंज उठा इलाका, स्थानीय लोगों ने की तुरंत मदद

हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को जयपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र और कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को रेफर किया गया. घायलों में दिलीप कुमार (25 वर्ष), लक्ष्मी कुमारी (5 वर्ष), मुकेश मरांडी (25 वर्ष), शिवम कुमार (12 वर्ष) समेत कई बच्चे और पुरुष शामिल हैं.

शादी के जश्न में बिजली विभाग की लापरवाही ने डाला साया

बताया गया कि बारात बौंसी थाना क्षेत्र के कुम्हरभाग गांव से काल्हाडिंडा गांव गई थी. विवाह के बाद लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जर्जर तारों की शिकायत पहले भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Also Read: बिहार पहुंचा शहीद मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर, पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी समेत अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, जांच शुरू

हादसे की सूचना मिलते ही जयपुर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. स्थिति का जायजा लिया गया और घायलों को तत्परता से इलाज के लिए भेजा गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel