26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Barauni Rajkot Train: बरौनी से राजकोट के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग

Barauni Rajkot Train: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है. रेलवे ने हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज-आगरा फोर्ट-कोटा -अहमदाबाद के रास्ते बरौनी और राजकोट के मध्य चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया है.

Barauni Rajkot Train: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है. रेलवे ने हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज-आगरा फोर्ट-कोटा -अहमदाबाद के रास्ते बरौनी और राजकोट के मध्य चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया है. (Route of Barauni Rajkot Special train) भारतीय रेलवे के अनुसार यह स्पेशल ट्रेन अब सितम्बर माह के अंत तक चलाई जाएगी. रेलवे ने इससे संबंधित सारी जानकारियां साझा कर दी है.

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किए जाने की सूचना है. इसी कड़ी में हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज-आगरा फोर्ट-कोटा -अहमदाबाद के रास्ते बरौनी और राजकोट के मध्य चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: निजी या सामुदायिक जमीन पर बनवाएं तालाब या फॉर्म पौंड, सरकार देगी अनुदान, ऐसे करें आवेदन…

सितंबर के अंत तक चलेगी स्पेशल ट्रेन (Barauni-Rajkot Special Train)

यह स्पेशल ट्रेन अब सितंबर माह के अंत तक चलाई जाएगी. विस्तारित अवधि के दौरान 09569 राजकोट-बरौनी स्पेशल के समय एवं ठहराव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.

गाड़ी संख्या 09569 राजकोट-बरौनी स्पेशल अब 27 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को राजकोट से 12.50 बजे खुलकर रविवार को 00.10 बजे पाटलिपुत्र रुकेगी फिर यहां से खुलकर 03.30 बजे बरौनी पहुंचेगी.

बरौनी से रात 10.30 बजे खुलेगी (Train for Rajkot)

बता दें कि, गाड़ी संख्या 09570 बरौनी-राजकोट स्पेशल अब 29 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को बरौनी से 22.30 बजे खुलकर सोमवार को 01.05 बजे पाटलिपुत्र, 05.15 बजे डीडीयू, 08.55 बजे प्रयागराज, 16.15 बजे टुंडला, 16.55 बजे आगरा फोर्ट, 20.30 बजे कोटा तथा मंगलवार को 09.05 बजे अहमदाबाद सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 13.50 बजे राजकोट पहुंचेगी.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel