बिहार: भागलपुर,ललित किशोर मिश्र, अगर आप यात्रा शुरू करने के लिए भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं, तो अलर्ट हो जाएं. रेलवे स्टेशन की छत पर लगे बड़े एलईडी स्क्रीन की घड़ी में दिख रहा समय के भरोसे रहेंगे, तो आपकी ट्रेन छूट जायेगी. जी हां, मालदा डिवीजन का सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला स्टेशन भागलपुर रेलवे स्टेशन है. इस स्टेशन की छत पर लगी बड़ी एलईडी स्क्रीन घड़ी को इसलिए लगाया गया है कि स्टेशन परिसर में आने वाले यात्रियों जिनके पास मोबाइल व घड़ी नहीं है. उनके लिए यह स्क्रीन टाइम दिखाए और वो ट्रेन से अपना सफर शुरू कर सकें. इस टाइम को देखने के बाद यात्री निश्चिंत हो जाते हैं कि यह घड़ी सही है और टाइम से ट्रेन मिल जायेगी. लेकिन यह घड़ी तो सही समय दिखा ही नहीं रही है. इस घड़ी के कारण कई यात्रियों की ट्रेनें भी छूट रही है लेकिन विभाग से कहने कौन जाये? मंगलवार को जब दिन के 12:08 मिनट हो रहे थे, तब स्क्रीन पर 1:15 मिनट टाइम दिखा रहा था. कई यात्रियों ने स्टेशन परिसर पर कहा कि यह टाइम तो ट्रेन ही छुड़वा देगी.
भागलपुर के रेल अधिकारियों की नजर ही नहीं जाती
सबसे बड़ी बात यह है कि इस टाइम बताने वाली स्क्रीन पर भागलपुर रेलवे स्टेशन के किसी रेल अधिकारी की नजर नहीं जा रही है. जबकि स्टेशन परिसर से ही होकर ये सभी अपने कार्यालय जाते हैं. भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर व प्लेटफॉर्म पर क्या परेशानी है इसके लिए एसआइजी की टीम बनी है. जिसमें कई अधिकारी हैं लेकिन किसी की नजर इस पर नहीं जाती है. एक टीम सप्ताह में एक दिन स्टेशन में क्या कमी है इस पर ध्यान देती है लेकिन इतनी बड़ी समस्या को देख नहीं पाती है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मुख्य समस्याएं
– एक ही नहीं कई और समस्या है जिसका निदान नहीं निकाल पा रहे अधिकारी
– एक नंबर प्लेटफॉर्म पर लगा लगेज स्कैनर एक माह से खराब
– एक नंबर प्लेटफॉर्म के दोनों मुख्य गेट से प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करते हैं यात्री, टिकट जांच के लिए टीटीई नहीं
– सुबह सात बजे किसी यात्री को नाश्ता में रोटी-सब्जी चाहिए, तो वह भोजनालय में नहीं मिलेगा
– प्लेटफॉर्म संख्या छह के रास्ते बाहरी लोगों का प्रवेश जारी है, यात्रियों से ज्यादा आमलोग कर रहे लिफ्ट का प्रयोग