25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: बजट पेश होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, विपक्ष के विधायकों से की अपील

Bihar: 3 मार्च को बिहार विधानसभा में बजट पेश होने से पहले विधान सभा अध्यक्ष ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई.

Bihar, पटना, रोहित वर्मा: 28 फरवरी, 2025 से प्रारंभ हो रहे बिहार विधान मंडल के आगामी बजट सत्र के सफल संचालन हेतु बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय कक्ष में 06:00 बजे अपराह्न में बिहार विधान सभा के दलीय नेताओं की बैठक आयोजित की गई. 

सदन के शांतिपूर्ण संचालन के लिए बुलाई बैठक: नन्द किशोर यादव

इस बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि इस सत्र के सफल और शांतिपूर्ण संचालन हेतु यह महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. मेरा मानना है कि यदि सत्र सुचारू रूप से चले तो इस सत्र में अधिकाधिक कार्यों को निष्पादित किया जा सकेगा. मुझे विश्वास है कि आगामी सत्र में इस सदन में जनहित के विषयों पर सार्थक विचार-विमर्श होगा एवम् सत्ता पक्ष तथा विपक्ष परस्पर सहयोग से जन समस्याओं का समाधान करेंगे. इस सत्र के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु मेरा यह प्रयास रहेगा कि स्थापित परंपराओं, नियमों एवं बिहार विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली के प्रावधानों के तहत आप सभी के सहयोग से सदन में सकारात्मक माहौल में चर्चा हो.  व्यवस्थित ढंग से सदन चलाने में सभी दलों से सकारात्मक सहयोग प्राप्त होगा, ऐसी मेरी अपेक्षा है. 

प्रश्नोत्तर काल बाधित न हो, इसका ध्यान रखे: विधानसभा अध्यक्ष 

 प्रश्नोत्तर काल बाधित न हो, इसका ध्यान सभी को रखना है. इस बैठक में पक्ष एवम् विपक्ष के सभी नेताओं ने प्रश्न काल सहित सदन के सभी बिजनेस को गंभीरता से चलाने में अध्यक्ष महोदय को सकारात्मक सहयोग देने पर अपनी सहमति दी. आप सबके सहयोग से 85 वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के सफल आयोजन से बिहार का मान बढ़ा है. यह हमारे लिए गर्व की बात है. 

विधानसभा अध्यक्ष की बैठक में शामिल विधायक
विधानसभा अध्यक्ष की बैठक में शामिल विधायक

बैठक में ये लोग रहे मौजूद

इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा तथा योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सदस्य सर्वश्री जनक सिंह, अख्तरुल इमाम, अजय कुमार, महबूब आलम, राजेश कुमार, अख्तरुल ईस्लाम शाहीन, सूर्यकांत पासवान तथा बिहार विधान सभा की प्रभारी सचिव   ख्याति सिंह एवं सभा सचिवालय के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें: कैबिनेट की बैठक में सीएम नीतीश ने खोला खजाना, 50 हजार करोड़ की 146 परियोजनाओं को दी मंजूरी

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel