बेगूसराय
. पचंबा पंचायत भाकपा शाखा का 12वां सम्मेलन बागवाड़ा गांव में शंभू शर्मा के आवास पर संपन्न हुआ. इसकी अध्यक्षता आनंदी पासवान ने की. कार्यक्रम की शुरुआत में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस अच्युतानंदन सहित दिवंगत नेताओं व शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गयी. कामरेड राजा राम चौधरी द्वारा लाये गये शोक प्रस्ताव पर दो मिनट का मौन रखा गया. सम्मेलन का उद्घाटन अंचल प्रभारी एवं राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने किया. उन्होंने कहा कि भाकपा का इतिहास अंग्रेजों, जुल्मी जमींदारों और आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष और शहादत से भरा है. वहीं भाजपा इन सभी का समर्थन करती रही है.
उन्होंने भाजपा पर संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय ध्वज का निरादर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव आयोग को ढाल बनाकर मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के नाम पर लोकतंत्र को दबाया जा रहा है. अजीत अंजुम जैसे पत्रकारों की ओर से हुए विरोध के कारण आयोग अपने बयानों में लगातार बदलाव कर रहा है. वरिष्ठ नेता प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार मुफ्तखोरी को बढ़ावा दे रही है और जनता को गुमराह कर रही है. वादों को जुमला साबित करने वाली सरकार का असली चेहरा अब जनता समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि सरकार हिंदू-मुसलमान में नफरत फैलाकर अपनी विफलताओं को छुपाना चाहती है. सम्मेलन में आगामी कार्यकाल के लिए विमल शाह को शाखा मंत्री और मो खालिद को सहायक शाखा मंत्री चुना गया. 29 जुलाई को राशन घोटाला, बढ़ते अपराध और शाम्हो पुल की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया गया. बहस में कामरेड उमेश ठाकुर, होरील तांती, मो. कुदुस, मो. मकसूद, मो. शहंशाह, पवन शाह, संजय कुमार, मो. मनौवर, मो. वाशिद और भुवनेश्वर शाह ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है