भगवानपुर. गांव स्थित वार्ड संख्या तीन निवासी रंजन साह के करीब 21 वर्षीय पुत्र अमन कुमार विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. उक्त घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा अमन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. उक्त घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक अमन घर का इकलौता चिराग था, घर के चिराग के बुझ जाने के बाद मृतक की मां सीता देवी के चीख व चीत्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. परिजनों द्वारा बताया जाता है कि मृतक अमन टेंट पंडाल में मजदूरी का काम करता था, इसी दौरान जुगाड़ गाड़ी से लोहे की सीढ़ी लाद कर टेंट पंडाल के संचालक के घर जा रहा था, इसी क्रम में 11 हजार वोल्टेज के लटकते हुए विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आ गया. जिससे अमन की मौत हो गई. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है