भगवानपुर. सावन की अंतिम सोमवारी को बाबा बनखंडी स्थान, सिद्ध पीठ लखनपुर दुर्गा मंदिर और क्षेत्र के अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही श्रद्धालु गंगा तट अयोध्या घाट सहित विभिन्न जलाशयों में स्नान कर बोल बम का नारा लगाते हुए मंदिरों में पहुंचे. श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भांग, धतूरा, बेलपत्र, सफेद पुष्प, अक्षत और रोली चंदन से पूजन-अर्चन किया. बाबा बनखंडी स्थान पर हर वर्ष की तरह इस बार भी सीताराम संकीर्तन अष्टयाम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की परिक्रमा करते भीड़ देखी गयी. प्रखंड के अतरूआ, देवघाट, चकसदाद, बसही, औगान सहित अन्य गांवों में स्थित शिवालयों में भी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. पूरा क्षेत्र हर हर महादेव और बम बम भोले के जयघोष से भक्तिमय हो उठा. बाबा बनखंडी स्थान में बच्चों के मनोरंजन के खिलौनों और मिठाइयों की दुकानें भी सजी रहीं. वहीं औगान गांव स्थित अजान बाबा स्थान पर सामाजिक कार्यकर्ता मिथुन कुमार द्वारा भजन-कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.
सिमरिया से पवित्र जल लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचे कांवरिये
बखरी. सावन माह की अंतिम सोमवारी के अवसर पर श्रद्धा और आस्था का अनुपम संगम बाबा गरीबनाथ मंदिर में देखने को मिला. सिमरिया घाट से पवित्र गंगाजल लेकर पैदल निकले कांवरियों का विशाल जत्था रामपुर मार्ग होते हुए मंदिर पहुंचा. श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं परिवार की मंगलकामना की. रास्ते भर बोल बम, हर हर महादेव और बम-बम भोले के नारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा. जनविश्वास है कि यह ऐतिहासिक मंदिर सच्चे मन से मांगी गई मन्नत अवश्य पूरी करता है. इसी कारण सावन में दूर-दराज़ से भक्त यहां जल चढ़ाने आते हैं. मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, प्रसाद और विश्राम आदि की समुचित व्यवस्था की गयी थी. पुजारियों ने भक्तों से विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करवाई और आशीर्वाद प्रदान किया. भक्तों में उत्साह और भक्ति का वातावरण अद्भुत था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है