Rajdhani Express: बिहार के बेगूसराय में मंगलवार सुबह एक युवक ने राजधानी एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना बखरी थानांतर्गत सलौना स्टेशन और खटुली रेल पुल के बीच रामपुर ढ़ाला के निकट की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने राजधानी एक्सप्रेस के सामने अचानक छलांग लगा दी. जिसके बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
क्षत-विक्षत हुआ शरीर
ट्रेन की रफ्तार बहुत तेज थी, जिस वजह से युवक का शरीर क्षत-विक्षत हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने जीआरपी व स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
परिजनों से होगा आत्महत्या के कारण का खुलासा
मृतक की पहचान उसके पास से मिले पहचान पत्र के आधार पर मुंगेर जिले के नयागांव शिव कुंडल निवासी गुलशन कुमार (30) के रूप में हुई है. उसके पास से एक बैग, गमछा और गंजी भी बरामद किया गया है. मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: अब जमीन सर्वे और म्यूटेशन के काम में आएगी रफ्तार, जानिए विभाग ने क्या की है तैयारी?