22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पदयात्रा निकाल कर जनता लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील

प्रमंडल बनाओ अभियान समिति द्वारा बेगूसराय को प्रमंडल बनाने की मांग को लेकर सर्वदलीय बैठक से लिए गए निर्णय के अनुसार आगामी 02 अगस्त की रात 11 बजे से 03 अगस्त की सुबह 11 बजे तक आहूत 12 घंटे के जनता लॉकडाउन को सफल बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को शहर में पदयात्रा निकाली गयी.

बेगूसराय. प्रमंडल बनाओ अभियान समिति द्वारा बेगूसराय को प्रमंडल बनाने की मांग को लेकर सर्वदलीय बैठक से लिए गए निर्णय के अनुसार आगामी 02 अगस्त की रात 11 बजे से 03 अगस्त की सुबह 11 बजे तक आहूत 12 घंटे के जनता लॉकडाउन को सफल बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को शहर में पदयात्रा निकाली गयी. जिसका नेतृत्व समिति के संयोजक दिलीप कुमार सिन्हा, कोर कमिटी के प्रमुख विंग कमांडर रंजीत कुमार, उप मुख्य पार्षद अनीता राय, सुशील कुमार राय, राजेंद्र राजा, भाकपा नेता अनिल अंजान, अभिनव अकेला सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा,राजेंद्र , नरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व मेयर आलोक अग्रवाल, एआईएसएफ के अमरेश कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, आइसा के सोनू फर्नाज, सिकंदर कुमार,राजीव सिन्हा,इंद्रजीत राय सहित अन्य लोग कर रहे थे. पदयात्रा हर हर महादेव चौक से आरंभ होकर मेन मार्केट होते हुए हड़ताली चौक तक पहुंची, जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों और जन संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. पदयात्रा के दौरान लोगों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर नारे लगाए और आम जनता से इस आंदोलन में समर्थन देने की अपील की. वक्ताओं ने कहा कि बेगूसराय लंबे समय से प्रमंडल बनने की पात्रता रखता है. लेकिन सरकार की अनदेखी के कारण यह मांग आज तक अधूरी है. अब यह आंदोलन जनभावनाओं का रूप ले चुका है और जिले के लोग इसे लेकर पूरी तरह संकल्पित हैं. प्रमंडल बनाओ समिति के प्रतिनिधियों ने बताया कि जनता लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार की आपातकालीन सेवाएं जैसे स्वास्थ्य, एम्बुलेंस, दूध, दवा, प्रेस आदि बाधित नहीं की जाएगी. यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक और जनभागीदारी से प्रेरित होगा. समिति ने शहरवासियों से अपील की कि वे 12 घंटे के इस सांकेतिक लॉकडाउन में अपनी सहभागिता देकर यह संदेश दें कि बेगूसराय की जनता अब और उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेगी. बिना किसी आपातकालीन कार्य के अपने घरों से बाहर नहीं निकलें. वक्ताओं ने यह भी कहा कि यह आंदोलन किसी एक दल का नहीं, बल्कि पूरे ज़िले की साझा भावना का प्रतीक है. पदयात्रा के अंत में हड़ताली चौक पर सभा आयोजित कर सभी लोगों ने जनता लॉकडाउन को ऐतिहासिक बनाने की शपथ ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel