डंडारी. मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है. जिन लोगों का नाम प्रारूप मतदाता सूची में नहीं है उनमें से पात्र निर्वाचकों का नाम शामिल करने के लिए शनिवार से डंडारी प्रखंड मुख्यालय में आयोजित विशेष कैंप में दावा-आपत्ति लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. विशेष कैंप का उद्घाटन सहायक निर्वाचक निबंधन प्राधिकारी सह बीडीओ राजेश कुमार ने किया. बीडीओ ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के क्रम में दिनांक 01 अगस्त -2025 को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचन सूची के दावा- आपत्ति के लिए प्रखंड स्तर पर विशेष कैंप का आयोजन 02 अगस्त 2025 से दिनांक 01 सितंबर 2025 तक पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक निश्चित है. प्रखंड स्तर पर विशेष कैंप के सफल संचालन के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. जिसमें बीपीआरओ कुमार सौरभ एवं प्रखंड कार्यपालक सहायक दिलीप कुमार को प्रतिनियुक्ति किया गया है. कैंप में प्राप्त दावा आपत्ति को रजिस्टर में समेकित करने का काम शुरु कर दिया गया है ताकि ससमय दावा – आपत्ति का निष्पादन किया जा सके. बीडीओ ने सभी पात्र मतदाताओं से अपील किया कि अगर आपका नाम मतदाता सूची में किसी कारण बस छूट गया है तो निर्धारित समय सीमा के अंदर दावा-आपत्ति के मध्यम से लोकतंत्र को सफल बनाने के लिए मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लें. मौके पर प्रखंड कल्याण अधिकारी संजीव कुमार यादव, एसी प्रभात चौधरी, रीचा कुमारी, मास्टर ट्रेनर अश्वनी कुमार सहित बीएलओ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है