24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यावरण संरक्षण के लिए बेगूसराय स्टेशन पर चला जागरूकता अभियान

बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर विश्व पर्यावरण दिवस के तहत प्लास्टिक और प्लास्टिक से बने सामान का उपयोग नहीं करने के लिए एक जागरूकता अभियान मंगलवार की सुबह चलाया गया.

बेगूसराय. बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर विश्व पर्यावरण दिवस के तहत प्लास्टिक और प्लास्टिक से बने सामान का उपयोग नहीं करने के लिए एक जागरूकता अभियान मंगलवार की सुबह चलाया गया. यह अभियान पूर्व-मध्य रेलवे बेगूसराय एवं माया कौशल्या फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में प्लास्टिक छोड़ो, प्रकृति से नाता जोड़ो थीम के तहत आयोजित किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया. सभी प्रतिभागी द्वारा स्लोगन लिखी तख्तियों और बैनर के साथ प्लेटफॉर्म नंबर एक दो और तीन पर रैली निकाला गया. रैली के दौरान प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ ,वृक्ष लगाओ, पर्यावरण बचाओ एक वृक्ष सौ बच्चों के समान हम सब ने ठाना है, अधिक से अधिक पेड़ पौधा लगाना है. आओ पेड़ लगाएं, अपने पर्यावरण को बचाएं तथा प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे जैसे जागरूकता नारों से पूरा स्टेशन परिसर गूंज उठा. चूंकि यह कार्यक्रम सुबह के व्यस्त समय में आयोजित हुआ, इसलिए बड़ी संख्या में यात्रियों तक पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रभावी रूप से पहुंचा. लोगों ने इस पहल की सराहना की और स्वयं भी पर्यावरण रक्षा में योगदान देने की प्रेरणा ली. माया कौशल्या फाउंडेशन और पूर्व-मध्य रेलवे बेगूसराय द्वारा संयुक्त रूप से किए गए इस प्रयास का उद्देश्य जनमानस को पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बनाना तथा प्लास्टिक के उपयोग को घटाकर हरित परिवेश को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम में स्टेशन मास्टर अशोक कुमार,स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश कुमार, माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव रौशन कुमार, वीरेंद्र राय, अशोक, मणिकांत, दीपक मिश्रा, अभिनव,अभिषेक जायसवाल, प्रेम प्रियदर्शी, शैलेन्द्र, विक्की, कीमती, सींटू, कुमकुम, खुशी,नीतीश, पायल, मृत्युंजय,मन्नू, अनुराग,छोटू, रोविंस,रणवीर सहित दर्जनों युवाओं ने इस अभियान में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel