Bihar News: बेगूसराय जिले में दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. इस हमले में एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना सोमवार दिन में करीब 11:30 बजे लोहिया नगर थाना क्षेत्र की है. जिस युवक की मौत हुई है वो बाघा रेलवे गुमटी के पास बैरियर वसूलता था. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त किया गया.
बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
मृतक की पहचान स्थानीय निवासी स्वर्गीय छोटू महतो के बेटे अमित कुमार के रूप में की गई है. जबकि घायल युवक नंदकिशोर सिन्हा का पुत्र प्रिंस कुमार है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है रेलवे गुमटी के समीप छोटी वाहनों से ये लोग बैरियर वसूलते हैं. आज भी सभी अपने बैरियर पर थे. तभी दो बाइक पर सवार छह युवक मुंह ढंककर आए और ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें गोली लगने से दोनों युवक वहीं गिर गए.
सदर अस्पताल लेकर आए लोग, नहीं बची जान
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को उठाकर सदर अस्पताल लाया गया. जहां की डॉक्टर ने अमित को मृत बता दिया, जबकि प्रिंस का इलाज चल रहा है. वहीं बताया जा रहा कि जिस युवक की मौत हुई है वो भी अपराधी प्रवृति का ही था. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
डीएसपी बोले…
डीएसपी सुबोध कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दीपो महतो और मृतक अमित के पिता छोटू महतो के बीच पुरानी दुश्मनी थी. दीपो महतो की हत्या में अमित और इनके परिवार के लोग अभियुक्त थे और जेल भी गए थे. दीपो महतो की पत्नी रीता देवी ने अमित पर केस दर्ज करवाया था. अमित जेल भी गया था. हाल में ही जमानत पर बाहर आया था. दोनों परिवार में पुरानी दुश्मनी थी. मृतक के परिवार ने दीपो महतो के परिवार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ही गोली मरवाकर हत्या करवायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.