23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election News: गिरिराज सिंह ने लालू को बताया मगरमच्छ, कहा- बेटे को राजगद्दी दिलाने के लिए…

Bihar Election News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर निशाना साधा. उन्होंने लालू यादव को 'मगरमच्छ' बताया है. साथ ही गिरिराज सिंह ने बिहार को बंगाल बनने से रोकने की बात कही है. उन्होंने एनडीए को वोट देने की अपील की.

Bihar Election News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्हें मगरमच्छ बता दिया. उन्होंने कहा कि बिहार को बंगाल नहीं बनने देना है. यहां तुष्टिकरण की राजनीति नहीं होनी चाहिए. इसलिए एनडीए को चुनाव में वोट कीजिए. इस दौरान गिरिराज सिंह ने लोगों से महादेव की कसम भी खिलाई. गिरिराज सिंह ने कहा कि चुनाव आ रहा है, 4 महीना में चुनाव होगा. हर महीने में एक सप्ताह राजकुमार सिंह के लिए गांव-गांव घुमिए. चुनाव जीतना जरूरी है. अगर, वोट किसी और को दीजिएगा, तो मगरमच्छ की तरह मुंह बाए खड़े हैं (लालू यादव), अपने बेटे (तेजस्वी यादव) को राजगद्दी दिलाने के लिए. इस मगरमच्छ के जाल में नहीं फंसना है.

‘बिहार को बंगाल नहीं बनने देना है’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आंख मूंद करके नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी को सब मिलकर, मटिहानी के लोग फिर से जीताने का काम करेंगे. कई लोग ऐसे आएंगे जो कहेंगे कि हमने इतना काम किया. जात-पात करेंगे. धर्म की बात करेंगे. लेकिन, आप लोग बिहार को बंगाल बनाना चाहते हैं क्या? जो नहीं चाहते हैं वह हाथ उठाएं, जब नहीं बनाना चाहते हैं तो… गलती किया तो बिहार, बंगाल बन जाएगा. तुष्टिकरण की प्रकाष्ठा होगी. तुष्टिकरण का मतलब बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं. सभी लोगों से निवेदन करूंगा, मैं सीधा-सीधा बात करता हूं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

केंद्रीय मंत्री ने लोगों को खिलाई कसम

गिरिराज सिंह ने सभा में आए लोगों को कसम भी खिलाया. उन्होंने कहा कि सबको महादेव लगाकर किरिया (कसम) देंगे. गड़बड़ नहीं करना है. फिर कहा नाम महादेव का लेकर हाथ उठाइए. इस अस्पताल में हिंदू-मुस्लिम सभी आएंगे या केवल राजकुमार जी के वोटर आएंगे? सब आएगा. आंधी चले या तूफान, जात-पात चले या धर्म, हम एनडीए को वोट देंगे. एनडीए के उम्मीदवार को देंगे ना?

इसे भी पढ़ें: अहमदाबाद हादसे वाली विमान में एयर होस्टेस थीं पटना की मनीषा, मौत की खबर सुनते ही…

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel