Bihar News: बिहार के बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य सड़क (SH-55) पर एक तेज रफ्तार स्कूली बस ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को कुचल दिया. इस हादसे में CPI पार्टी के अंचल परिषद सदस्य जयनारायण पासवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल है.
सड़क पार करते वक्त हुआ हादसा, CPI नेता की मौके पर मौत
घटना खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र की है. चलकी गांव के निवासी 65 वर्षीय जयनारायण पासवान और 45 वर्षीय रामाधार महतो सोमवार सुबह सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान एक स्कूली बस ने तेज रफ्तार में दोनों को कुचल दिया. हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों को गंभीर हालत में पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फिर सदर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही जयनारायण पासवान की मौत हो गई.
घायल रामाधार की हालत गंभीर, निजी अस्पताल में भर्ती
दुर्घटना में घायल रामाधार महतो चलकी गांव के ही निवासी हैं और मृतक के करीबी साथी बताए जा रहे हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रोसड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही खोदाबंदपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने कार्रवाई करते हुए बस को जब्त कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. हादसे के बाद से इलाके में तनावपूर्ण स्थिति है.
पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर, पूर्व विधायक पहुंचे अस्पताल
जैसे ही CPI नेता की मौत की सूचना फैली, बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुंच गए. पूर्व विधायक और जिला मंत्री अवधेश राय ने अस्पताल पहुंचकर शोक व्यक्त किया और परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. पार्टी ने इसे जन आंदोलन से जुड़ी क्षति बताया है.