Bihar News: पटना. बिहार के एक धनकुबेर डाकपाल के घर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम नेजब रेड डाली तो हड़कंप मच गया. सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति मामले में खगड़िया जिला के मुख्य डाकघर के डाकपाल मनीष कुमार के बेगूसराय शिवाजीनगर स्थित आवास पर छापेमारी की. करीब पांच घंटे तक चली इस छापेमारी में लाखों रुपये और कई कागजात बरामद होने की सूचना है. इस संबंध में सीबीआई ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है.
बेगूसराय पहुंची सीबीआई की टीम
विभागीय सूत्रों ने बताया कि सीबीआई सबसे पहले बेगूसराय प्रधान डाकघर पहुंची. वहां पूर्व में हुए फ्रॉड मामले की जांच की. इसके साथ ही डाकघर के माध्यम से होनेवाले चेक क्लीरेंस प्रक्रिया आदि की भी जानकारी ली. प्रधान डाकघर में जांच के बाद संयुक्त टीम सर्वोदय नगर के शिवाजीनगर स्थित खगड़िया डाकपाल मनीष कुमार के घर पर पहुंची. सीबीआई की टीम ने मनीष के घर पर भी छापेमारी की और घर का कोना-कोना छान मारा.
लाखों की अघोषित संपत्ति का पता चला
मनीष कुमार पहले बेगूसराय डाक प्रमंडल में सिस्टम एडमिन कम पोस्टल असिस्टेंट रह चुके हैं. इस अवधि के दौरान ही अवैध संपत्ति अर्जित किए जाने को लेकर उन पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ है. सूत्रों ने बताया कि पटना सीबीआई की टीम डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर कुल पांच लाख रुपये कैश, जमीन के कई कागजात, जेवर व अन्य सामान भी बरामद कर जब्त किये हैं. वहीं डाकपाल मनीष कुमार से घंटों पूछताछ भी की गयी है.