27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: इस मुद्दे पर साथ आये राहुल गांधी और प्रशांत किशोर, चुनाव आयोग से कर दी बड़ी मांग

Bihar Politics: बिहार चुनाव की तैयारियों में जुटे प्रशांत किशोर ने कहा है कि विपक्ष के नेता कोई सवाल उठाते हैं तो इसका जवाब मिलना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के सवाल का जवाब देना ECI की जिम्मेदारी है.

Bihar Politics: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के महाराष्ट्र चुनाव को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) पर सवाल उठाए जाने के बाद बिहार में भी बयानबाजियों का दौर जारी है. इसी कड़ी में जन सुराज नेता प्रशांत किशोर ने कहा कि राहुल गांधी के इस बयान पर चुनाव आयोग को स्पष्टीकरण देना चाहिए. दरअसल, जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर रविवार को ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत खगड़िया और बेगूसराय के एक दिवसीय दौरे आये थे. यहां उन्होंने सबसे पहले बेगूसराय के सिद्धपीठ बड़ी दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपने अभियान को आगे बढ़ाया.

यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी

प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों पर कहा कि कांग्रेस देश की मुख्य विपक्षी पार्टी है और राहुल गांधी देश में विपक्ष के नेता हैं. अगर उन्होंने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर लिखित रूप से सवाल उठाए हैं तो विपक्ष के नेता के सवालों का जवाब देना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि चुनाव की निष्पक्षता और शुचिता पर कोई सवाल न उठे, यह सुनिश्चित करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है, इसलिए उन्हें अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: बिहार में मौसम विभाग का डबल अलर्ट, इस दिन सभी जिलों में होगी भयंकर बारिश

चुनाव आयोग ने आरोपों को बताया था बेबुनियाद

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार की स्थिति बदले, बच्चों के लिए शिक्षा हो, रोजगार हो, आने वाले समय में गरीबी, अशिक्षा और भ्रष्टाचार का अंत हो, बिहार देश के अग्रणी और विकसित राज्यों में शामिल हो, यही मेरी कामना है. बिहार में बच्चों की पढ़ाई और युवाओं को रोजगार हो, यही कामना हमने मां से की है. इससे पहले राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के नवंबर 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में मैच फिक्सिंग जैसी धांधली का आरोप लगाया. राहुल गांधी के इस आरोप के बाद देश में राजनीति तेज हो गई है. लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के दावों को चुनाव आयोग ने बेबुनियाद बताया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel