Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव के परिवार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि यह सब स्तरहीन लोग हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चरवाहा विद्यालय खोलने वाले को विकास की क्या जानकारी होगी. इनको तो शर्म होनी चाहिए. यह बातें उन्होंने बेगूसराय में कही. मंत्री ने कहा कि लालू यादव के खानदान को विकास से कोई मतलब नहीं है. जिस तरह का शब्द मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के लिए प्रयोग किया गया है, वह शब्द कम से कम अपने ऊपर देखना चाहिए. तंज कसते हुए कहा कि आपने भी 15 साल काम किया है. उस दौरान आपने किया ही क्या है? चरवाहा विद्यालय खोला. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेडिकल कॉलेज खोल रहे हैं, क्या तुलना कर रहा है यह लोग.
वज्रपात में मरने वालों के परिजनों से मिले
जानकारी के अनुसार शनिवार को गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय पहुंचे थे. इसके बाद भगवानपुर में वज्रपात से दो लोगों की मौत की जानकारी मिलते ही वह सदर अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और डॉक्टर को तुरंत पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. मौके पर उन्होंने सदर अस्पताल के विभिन्न व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ऑक्सीजन प्लांट को ठीक करने पर हुई चर्चा
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय सदर अस्पताल में बहुत बड़े प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. पहली बार बिहार सरकार और केंद्र सरकार मिलकर अस्पताल के जीर्णोद्धार का काम कर रहे हैं. इन्फ्रास्ट्रक्चर की बहुत बड़ी जरूरत है, जो हो रहा है. ऑक्सीजन प्लांट काम नहीं कर रहा है और उसके लिए हमने ईडी (हेल्थ) से बातचीत की है.
इसे भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में पटना की महिलाओं ने मारी बाजी, इस जिले को मिला दूसरा स्थान