Bihar News: बिहार के बेगूसराय में जब तापमान 40 डिग्री के पार चल रहा हो, ऐसे में अगर कोई कंबल बांटे तो हैरानी होना लाजिमी है. बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने भाजपा के 46वें स्थापना दिवस पर बछवाड़ा विधानसभा के अहियापुर गांव में 500 से अधिक लोगों के बीच कंबल बांटे. यह आयोजन मंत्री ने खुद आयोजित किया और इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी.
इस आयोजन की तस्वीरें खुद मंत्री जी ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं. कार्यक्रम भाजपा के 46वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित था. मंच पर नेताओं की भीड़ थी और सामने बैठे लोग पसीने से तरबतर थे पर हाथों में मिला कंबल.
मंत्री बोले—हर मौसम में काम आएगा
जब लोगों ने सवाल उठाए कि इस भयानक गर्मी में कंबल देने की क्या जरूरत थी, तो मंत्री ने जवाब दिया, ‘ये कंबल स्पेशल कश्मीर से मंगवाया गया है, हर मौसम में उपयोगी है.’ इस तर्क पर लोगों ने जमकर सोशल मीडिया पर तंज कसे. एक यूजर ने लिखा, ‘तो अब गर्मी में एसी बांटिए, वो भी हर मौसम में काम आएगा.’
भीषण गर्मी में आयोजन पर भी सवाल
गर्मी की मार झेल रहे लोगों को खुले में बैठाकर कंबल बांटना, सिर्फ विरोधियों के लिए नहीं, आम लोगों के लिए भी असहज करने वाला दृश्य बन गया. तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और मंत्री पर सवालों की बौछार हो रही है.
स्थानीय नेताओं ने साधी चुप्पी
पूरे आयोजन में कई भाजपा नेता मंच पर मौजूद थे, लेकिन जैसे ही आलोचना शुरू हुई, सबने चुप्पी साध ली. वहीं, स्थानीय लोग कह रहे हैं कि अगर सच में मदद करनी थी, तो ठंड में कंबल बांटने का समय होता.
ये भी पढ़े: तीन दिन बाद ज्वाइन करनी थी ड्यूटी, मां की सेवा करने छुट्टी पर आए जवान की सड़क हादसे में मौत
राजनीतिक स्टंट या संवेदना—चर्चा जारी
कुछ लोगों का कहना है कि यह ‘समर्पण’ का काम था या ‘प्रचार’ का अब सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा चल रही है. कुछ लोग इसे गरीबों का अपमान बता रहे हैं, तो कुछ इसे पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं. विपक्ष ने भी निशाना साधते हुए कहा कि ‘अब शायद बारिश में तंदूर बांटा जाएगा.’