22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भीषण गर्मी में बिहार के खेल मंत्री ने बांटे कंबल, विपक्ष ने तंज कसते हुए कहा-‘अब बारिश में तंदूर बांटें जाएंगे’

Bihar News: बिहार के बेगूसराय में 40 डिग्री तापमान के बीच खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कंबल वितरण किया. भाजपा स्थापना दिवस पर हुए इस कार्यक्रम की तस्वीरें वायरल होते ही सवाल उठने लगे. विपक्ष ने इसे दिखावटी और मौसम के उलट कदम बताया है.

Bihar News: बिहार के बेगूसराय में जब तापमान 40 डिग्री के पार चल रहा हो, ऐसे में अगर कोई कंबल बांटे तो हैरानी होना लाजिमी है. बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने भाजपा के 46वें स्थापना दिवस पर बछवाड़ा विधानसभा के अहियापुर गांव में 500 से अधिक लोगों के बीच कंबल बांटे. यह आयोजन मंत्री ने खुद आयोजित किया और इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी.

इस आयोजन की तस्वीरें खुद मंत्री जी ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं. कार्यक्रम भाजपा के 46वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित था. मंच पर नेताओं की भीड़ थी और सामने बैठे लोग पसीने से तरबतर थे पर हाथों में मिला कंबल.

मंत्री बोले—हर मौसम में काम आएगा

जब लोगों ने सवाल उठाए कि इस भयानक गर्मी में कंबल देने की क्या जरूरत थी, तो मंत्री ने जवाब दिया, ‘ये कंबल स्पेशल कश्मीर से मंगवाया गया है, हर मौसम में उपयोगी है.’ इस तर्क पर लोगों ने जमकर सोशल मीडिया पर तंज कसे. एक यूजर ने लिखा, ‘तो अब गर्मी में एसी बांटिए, वो भी हर मौसम में काम आएगा.’

भीषण गर्मी में आयोजन पर भी सवाल


गर्मी की मार झेल रहे लोगों को खुले में बैठाकर कंबल बांटना, सिर्फ विरोधियों के लिए नहीं, आम लोगों के लिए भी असहज करने वाला दृश्य बन गया. तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और मंत्री पर सवालों की बौछार हो रही है.

स्थानीय नेताओं ने साधी चुप्पी


पूरे आयोजन में कई भाजपा नेता मंच पर मौजूद थे, लेकिन जैसे ही आलोचना शुरू हुई, सबने चुप्पी साध ली. वहीं, स्थानीय लोग कह रहे हैं कि अगर सच में मदद करनी थी, तो ठंड में कंबल बांटने का समय होता.

ये भी पढ़े: तीन दिन बाद ज्वाइन करनी थी ड्यूटी, मां की सेवा करने छुट्टी पर आए जवान की सड़क हादसे में मौत

राजनीतिक स्टंट या संवेदना—चर्चा जारी


कुछ लोगों का कहना है कि यह ‘समर्पण’ का काम था या ‘प्रचार’ का अब सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा चल रही है. कुछ लोग इसे गरीबों का अपमान बता रहे हैं, तो कुछ इसे पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं. विपक्ष ने भी निशाना साधते हुए कहा कि ‘अब शायद बारिश में तंदूर बांटा जाएगा.’

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel