बेगूसराय. भाकपा माले के संस्थापक महासचिव कॉ चारू मजूमदार के 53वें शहादत दिवस पर जिला कार्यालय कमलेश्वरी भवन में तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर मौन श्रद्धांजलि दी गयी. पार्टी केंद्रीय कमिटी द्वारा जारी संकल्प पत्र को चंद्रदेव वर्मा ने पढ़कर कार्यकर्ताओं के बीच रखा. पार्टी जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा चुनाव आयोग के माध्यम से वोट बंदी कर प्रवासी मजदूर,दलित-गरीब,छात्र-युवा और अल्पसंख्यक लाखों लोगों को मताधिकार से वंचित करने की साजिश कर रही है. जो संविधान की बुनियाद और वयस्क मताधिकार पर करारा प्रहार करता है. उन्होंने कहा कि असम में हम पहले ही देख चुके हैं कि इस प्रक्रिया के तहत कमजोर और अधिकार विहीन लोगों को संदिग्ध मतदाता बताकर मतदाता सूची और नागरिकता रजिस्टर से बाहर कर दिया गया. कुछ लोग हिरासत शिविरों में बंद हैं तो कुछ को विदेश भेजा जा रहा है. महाराष्ट्र में हमने बुरी तरह से धांधली भरे चुनाव का सामना किया,जहां धांधली का तरीका और पैमाना चुनाव के खत्म होने और नतीजों की चोरी के बाद ही सामने आया. लेकिन बिहार में यह सब कुछ हमारी आंखों के सामने हो रहा है. ऐसे में मताधिकार और चुनाव प्रक्रिया को बचाना अब जन प्रतिरोध का सबसे जरूरी एजेंडा बन चूका है. बिहार में जहां गहन पुनरीक्षण का हमला जारी है. वहीं पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों को भाजपा शासित राज्यों में अबैध बांग्लादेशी बताकर व्यवस्थित रूप से निशाना बनाया जा रहा है. उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है, मारापीटा जा रहा है और अपमानित किया जा रहा है. मौके पर नवलकिशोर, बैजू सिंह, राजेश श्रीवास्तव, दीपक सिन्हा, मोहम्मद इसराफिल, मुक्तिनारायण सिंह, आइसा के अजय कुमार, सोनू फर्नाज, संजय ठाकुर, कैलाश महतो, ऐहतेशाम अहमद, तलत यास्मीन, हाफिज सईद आलम, प्रमोद पौद्दार, राजेंद्र यादव शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है