BPSC Teacher: बेगूसराय. टीआरई तीन में बीपीएससी की परीक्षा पास किए शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के दौरान 3 फर्जी टीचर को गिरफ्तार किया गया है. तीन फर्जी शिक्षकों को गिरफ्तार होने की खबर से अन्य शिक्षकों के बीच हड़कंप मच गया. इस घटना के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने बताया कि ये तीनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. यूपी से आकर बिहार के निवासी होने का आधार कार्ड बनवा लिया, ताकि रिजर्वेशन का लाभ उठा सके, लेकिन तीनों की कारस्तानी यहां काम नहीं आई. काउंसलिंग में बैठे पदाधिकारियों की नजर से ये लोग बच नहीं पाएं. आखिरकार तीनों को दबोच लिया गया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
आधार कार्ड मेंहुआ था छेड़छाड़
जानकारी के अनुसार बेगूसराय में टीआरई 3 नियुक्ति के लिए शिक्षकों का काउंसलिंग किया जा रहा था. जब जांच की गई तो वह लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. लेकिन फर्जी तरीके से बिहार का आधार कार्ड बनवाकर यहां आरक्षण का लाभ लेकर नियुक्ति पाना चाहते थे. जब काउंसलिंग के दौरान उन लोगों के सर्टिफिकेट की जांच की गयी तो उसमें तीनों पकड़े गए. तीनों व्यक्ति आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर के अपना एड्रेस बदल दिया था. इस दौरान तीनों को फर्जी तरीके से गिरफ्तार कर पुलिस को हवाले करके प्राथमिक दर्ज करवाया जा रहा है.
एक शिक्षक भागने में सफल रहा
इस दौरान उन्होंने कहा है कि इन लोगों पर लगातार हम लोग नजर बनाए हुए हैं. जब भी भी इस तरह का मामला आता है, तो हम लोग काउंसलिंग में सतर्क रहते हैं. आपको बताते चले आ पकड़े गए व्यक्ति पप्पू कुमार भारती, अखिलेश कुमार, शिव शंकर गोंद, एवं दीपक कुमार शिक्षक अभ्यर्थी हैं. ये चारों शिक्षक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. जो कि टीआरई 3 की वैकेंसी निकलने के बाद फर्जी तरीके से आधार कार्ड बिहार का बनाकर आरक्षण का लाभ लेने के लिए दस्तावेज लगाए थे. इसकी काउंसलिंग के दौरान जांच पड़ताल की गई तो शिक्षक अभ्यर्थी धाराएं, जिसमें से दीपक कुमार भागने में सफल हो गया है. इन सभी शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज शिक्षा विभाग के द्वारा कराई जा रही है. वहीं शिक्षा विभाग के द्वारा नगर थाना पुलिस को हवाले कर दिया है.
Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव