गढ़पुरा. बाजार स्थित रामानंद सोनी की ज्वेलरी दुकान में रविवार की देर रात बड़ी चोरी की वारदात हुई. चोर दुकान के पिछले हिस्से से सीढ़ी के सहारे घुसे और दीवार में सेंधमारी कर तिजोरी के दो लॉक तोड़ दिये. इसके बाद दुकान से करीब 30 किलो चांदी, 450 ग्राम सोना और 10 लाख रुपये का बंधक सामान लेकर फरार हो गये. तीसरे लॉक को तोड़ने में वे असफल रहे. सोमवार सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गयी है. दो युवक बिना नकाब के दुकान में घुसते और आराम से चोरी कर निकलते दिखाई दे रहे हैं. चेहरा साफ दिखने के बावजूद उनकी पहचान नहीं हो सकी है. रामानंद सोनी ने गढ़पुरा थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. यह पहली बार नहीं है जब इस दुकान को चोरों ने निशाना बनाया हो. 13 फरवरी, 2023 को भी इसी दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने 25 लाख की संपत्ति चुरा ली थी. वहीं, एक अप्रैल, 2022 को शिवांगी कॉम्प्लेक्स की एक अन्य दुकान में भी 10 लाख की चोरी हुई थी. लगातार हो रही घटनाओं और सीमित पुलिस कार्रवाई से चोरों का मनोबल बढ़ता नजर आ रहा है. स्थानीय व्यवसायियों में घटना को लेकर गहरी नाराजगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है