बेगूसराय. लाखो थाना क्षेत्र अंतर्गत खातोपुर मदरसा के पास स्थित पोखर में रविवार की रात कूदे एक युवक की लाश सोमवार की सुबह बरामद की गयी है. मृतक की पहचान वाजिदपुर गांव निवासी रामनारायण पासवान के 28 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, रविवार रात करीब 8 बजे विकास पोखर के किनारे पहुंचा. उसने चप्पल उतार कर किनारे रख और बिना किसी से कुछ कहे पोखर में छलांग लगा दी. आसपास के लोगों ने तत्काल नगर पार्षद को सूचना दी. नगर पार्षद की जानकारी पर लाखो थाना पुलिस और पूर्व मेयर संजय सिंह मौके पर पहुंचे. रात में स्थानीय लोगों ने पोखर में खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. सोमवार की सुबह जब पोखर में शव तैरता देखा गया, तो प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को सूचना दी गयी. बाद में शव को बाहर निकाला गया और उसकी पहचान विकास कुमार के रूप में हुई. मृतक के चचेरे भाई नंदन कुमार ने बताया कि विकास सीए की तैयारी कर रहा था. दो वर्ष पूर्व अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद वह मानसिक रूप से असंतुलित हो गया था. डॉक्टर से इलाज चल रहा था. रविवार शाम वह घर से निकला, तो परिवार वालों ने सोचा कि टहलने गया होगा. देर रात तक जब वह नहीं लौटा, तो खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली. सोमवार को शव मिलने की सूचना के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसकी पहचान की. परिजनों के अनुसार विकास का किसी से कोई विवाद नहीं था. आत्महत्या का कोई स्पष्ट कारण नहीं है. संभवतः मानसिक असंतुलन के कारण यह कदम उठाया गया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी है. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है