डंडारी. बकरीद पर्व में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मंगलवार की शाम थाना परिसर डंडारी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीओ सुश्री तारणिजा, प्रखंड प्रमुख तनवीर अहमद, बीडीओ राजेश कुमार, सीओ राजीव कुमार, थानाध्यक्ष विवेक कुमार, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सह पैगाम-ए-अमन कमेटी के जिलाध्यक्ष सह कटहरी पंचायत के मुखिया मो. अहसन, मुखिया अमरजीत सहनी, आदित्यराज वर्मा, अवनीश कुमार, पंसस अभिषेक कुमार, मुखिया प्रतिनिधि राजेश तांती, पूर्व सरपंच राजाराम यादव सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए एसडीओ सुश्री तारणिजा सहित उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि बकरीद पर्व आपसी प्रेम, त्याग एवं सद्भाव का पर्व है. इस पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न करना हम सभी का दायित्व है. इसको लेकर प्रशासन काफी सजग व सतर्क है. यह भी कहा कि बकरीद पर्व को लेकर नमाज के दौरान सभी संवेदनशील स्थानों, मस्जिदों एवं ईदगाहों पर पुलिस वल के साथ-साथ दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. एसडीओ ने कुर्बानी के दौरान अपशिष्ट पदार्थों को जमीन के अंदर रखने की अपील की ताकि इन अपशिष्ट पदार्थों को कोई जीव जंतु यत्र-तत्र नहीं फैलाए. कई बार असामाजिक तत्व इसको लेकर अफवाह फैलाकर सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश करते हैं. थानाध्यक्ष विवेक कुमार कुमार ने सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के विवादास्पद मैसेज या आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों, अफवाह फैलाने वालों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी. यह भी कहा कि असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर है. थानाध्यक्ष ने उपस्थित प्रतिनिधियों से यह भी अपील किया कि अगर कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की समस्या पैदा करने की कोशिश करे तो इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों अथवा डायल 112 नंबर पर दें. पुलिस फौरन एक्शन लेगी. अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों से सुझाव भी मांगे एवं उस पर अमल करने का भरोसा भी दिलाया. जनप्रतिनिधियों ने भी पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है